WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड पहुंची टॉप पर, भारत को हुआ नुकसान, इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर आ गई है और उसका जीत प्रतिशत 66.66 है. न्यूजीलैंड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड पहुंची टॉप पर

ICC World Test Championship Point Table: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में 281 रनों से हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बढ़ गई है. न्यूजीलैंड टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले च्रक में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसने भारत को हराया था, लेकिन दूसरे चक्र के दौरान न्यूजीलैंड फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.  हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर आ गई है और उसका जीत प्रतिशत 66.66 है. न्यूजीलैंड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र के दौरान न्यूजीलैंड ने केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले दो मुकाबले ड्रा किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने पहली जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैच के बाद, ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 55.00 प्रतिशत जीत अंकों के साथ दूसरे और भारतीय टीम 52.77 प्रतिशत जीत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर आ गई है. दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 33.33 का है और अफ्रीकी टीम से ऊपर तालिका में बांग्लादेश (जीत प्रतिशत- 50) और पाकिस्तान (जीत प्रतिशत- 36.66) और वेस्टइंडीज (जीत प्रतिशत 33.33) हैं. वहीं इंग्लैंड 25.00 जीत प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र की पहली पारी में दोहरे शतक और केन विलियमसन के शतक के दम पर 511 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड ने इसके बाद दूसरी पारी में केन विलियमसन के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 179 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की. दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 247 रन बना पाई और 281 के बड़े अंतर से मैच हार गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sachin Dhas: "मैं उदय को बता रहा था कि..." सचिन धास ने किया खुलासा, 171 रनों की साझेदारी के दौरान कप्तान से क्या हुई थी बातचीत

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "वह पेस को समझने में..." आखिर जसप्रीत बुमराह के सामने क्यों संघर्ष कर रहे बेन स्टोक्स, पूर्व कप्तान ने बताया बड़ा कारण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह का इजरायल पर बड़ा हमला, दागे 250 से ज्यादा रॉकेट | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article