IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, WTC प्वाइंट टेबल में उठाना पड़ा नुकसान, पहुंची बांग्लादेश से भी नीचे

WTC Point Table: इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंची थी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में हराकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ind vs Eng 1st Test: इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका

World Test Championship Point Table: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम इंडिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी नुकसान उठाना पड़ा है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंची थी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में हराकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हारने के बाद भारत अंक तालिका में फिसलकर पांचवें स्थान पर आ गया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा करवाई है, वो तालिका में पहले स्थान पर है.

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में हुए टेस्ट के बाद, ऑस्ट्रेलियाई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 55 जीत प्रतिशत और 66 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका है, जिसके 12 अंक है और उसका जीत प्रतिशत 50 फीसदी है. तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 50 फीसदी है और उसके भी 12 अंक है. वहीं बांग्लादेश चौथे स्थान पर है और उसका जीत प्रतिशत 50 फीसदी है. बांग्लादेश के भी 12 अंक है. इसके बाद भारतीय टीम है. भारतीय टीम के 26 अंक है और उसका जीत प्रतिशत 43.33 प्रतिशत है. भारत के बाद तालिका में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आखिरी स्थान पर श्रीलंका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह बताना मुश्किल है..." रोहित शर्मा ने बताया कहां चूकी टीम

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article