Australia vs Pakistan: बेंगलुरु की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

ICC World Cup 2023 Australia vs Pakistan: पाकिस्तान ने अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 मैच में जीत हासिल की है. पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.  प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान चौथे नंबर पर है तो वहीं दूसरी ओर छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
AUS vs PAK World Cup 2023, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर

Australia vs Pakistan: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज पाकिस्तान के साथ होना है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. हर हाल में ऑस्ट्रेलियाई  टीम यह मैच जीतना चाहेगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अबतक केवल 1 ही मैच जीत पाया है. ऐसे में हर हाल में ऑस्ट्रेलिया आजका मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहोगी. इसके अलावा पाकिस्तान ने अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 मैच में जीत हासिल की है. पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.  प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान चौथे नंबर पर है तो वहीं दूसरी ओर छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. 

यह भी पढ़ें: इस वजह से विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सभी के सामने कहा- "सॉरी"

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: World Cup 2023: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भी Points Table में नंबर वन पर नहीं पहुंचा भारत, जानिए कारण umpire controversy

Advertisement

Advertisement

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan head-to-head records)
वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 107 मैच हुए हैं जिसमें 69 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत और 34 में पाकिस्तान को जीत मिली है. पिछले 3 मौके पर जब दोनों टीम का आमना-सामना हुआ था तो पाकिस्तान को 2 मैचों में जीत और 1 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी. 

Advertisement

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (In World cup PAK vs AUS)
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान अब तक 10 बार आपस में भिड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को 6 मौकों पर जीत (1975, 1987, 1999, 2003, 2015, 2019) और पाकिस्तान को 4 मौकों पर जीत मिली है.  (1979, 1992, 1999, 2011).

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया संभावित XI (Australia Probable XI)
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

पाकिस्तान संभावित XI (Pakistan Probable XI)
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर/मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

पिच रिपोर्ट (Australia vs Pakistan pitch report M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru )
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान में तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज दोनों के लिए मदद रहती है. बल्लेबाज बेंगलुरु की पिच का आनंद लेते हैं और खूब रन बनाते हैं. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला कर सकते हैं. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 26 वनडे मैच खेले जा चुके हैं,  तीन बार ऐसे मौके आए जब कोई नतीजा नहीं निकला. दिलचस्प बात यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को  12 बार जीत मिली है तो वहीं  स्कोर का बचाव करने वाली टीमों ने 11 बार जीत हासिल की. जनवरी 2020 के बाद इस मैदान पर यह पहला वनडे मैच खेला जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान मौसम Update (Australia vs Pakistan weather Update)
Weather.com. के अनुसार, बेंगलुरु में दिन के समय तापमान 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जबकि शाम के समय तापमान ठंडा हो जाएगा. आर्द्रता 77% तक पहुंचने से बारिश की संभावना बेहद कम है.

Featured Video Of The Day
Hypersonic Missile का सफल परिक्षण, दुश्मन के पकड़ में नहीं आएगी ध्वनि से भी तेज ये मिसाइल | Shorts
Topics mentioned in this article