Women's T20I Ranking: श्रीलंका की हर्षिता करियर के सर्वोच्च स्थान पर, टॉप-10 में केवल एक भारतीय

ICC Women's T20I Ranking: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा ने ताजा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में करियर का सर्वोच्च स्थान हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harshitha Samarawickrama: आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा और आयरलैंड की गैबी लुईस ने डबलिन में टी20 सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में करियर के सर्वोच्च स्थान हासिल किया. दूसरे टी20 मैच में 44 गेंदों पर 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाली समरविक्रमा तीन पायदान ऊपर चढ़कर टी20 रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

दूसरी ओर, लुईस की 75 गेंदों पर 119 रनों की शानदार मैच विजयी पारी, जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे, ने उन्हें चार पायदान ऊपर 21वें स्थान पर पहुंचा दिया, जो जुलाई 2022 से उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

बता दें, रैंकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले स्थान पर बरकरार हैं, जबकि भारत की स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर बरकरार हैं.

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने वाली आयरलैंड की कई खिलाड़ियों ने रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की है. मंगलवार को घोषित नई रैंकिंग अपडेट में दूसरे टी20 के साथ-साथ श्रीलंका और आयरलैंड के बीच चल रही आईसीसी महिला चैंपियनशिप (आईडब्ल्यूसी) वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के प्रदर्शन को शामिल किया गया है.

तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने वाले आयरलैंड के कई खिलाड़ियों ने रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति की है. सीरीज में अब तक 131 रन बनाकर आयरलैंड की शीर्ष रन बनाने वाली खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिंग हासिल करने के लिए नौ पायदान की छलांग लगाई है.

लीह पॉल ने भी चार पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि एमी हंटर 10 पायदान ऊपर चढ़कर अब संयुक्त 34वें स्थान पर हैं. श्रीलंका के लिए, चामरी अथापथु के वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना से पीछे चौथे स्थान पर खिसकने के बावजूद, अन्य खिलाड़ियों को लाभ हुआ है.

Advertisement

नीलक्षिका डी सिल्वा (तीन पायदान ऊपर 32वें स्थान पर), समरविक्रमा (आठ पायदान ऊपर 44वें स्थान पर) और कविशा दिलहारी (चार पायदान ऊपर 50वें स्थान पर) सभी ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. गेंदबाजी रैंकिंग में आयरलैंड की अर्लीन केली ने दो मैचों में पांच विकेट लेने के बाद तीन पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंचकर उल्लेखनीय छलांग लगाई.

श्रीलंका की दिलहारी, जिन्होंने सीरीज में छह विकेट लिए, पांच पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त 30वें स्थान पर पहुंच गईं. अन्य फेरबदल में अचिनि कुलसुरिया (13 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर) और आयरलैंड कीजेन मैगुइरे (पांच पायदान ऊपर 71वें स्थान पर) शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC WTC: "इस बार फाइनल..." बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 39 रन ! युवराज सिंह का वर्ल्ड रिक़ॉर्ड टूटा, इस अनजान बल्लेबाज ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 29: Tahawwur Hussain Rana | Pahalgam Terror Attack | Bhopal | Weather News