ICC Women's Cricket World Cup 2022 schedule: महिला वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. इस बार महिला वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला जाने वाला है. महिला वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में अगले साल 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा. टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. भारतीय महिला टीम अपने अभियान के शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर करेगी. बता दें कि 4 मार्च को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने होगी. टूर्नामेंट का फाइनल 3 अप्रैल को क्राइस्चर्च में होगा. पहले यह टूर्नामेंट 2021 में ही होना था लेकिन कोरोना के कारण टूर्नामेंट को एक साल के लिए टाल दिया गया था.
मैक्सवेल का धमाका, गेंदबाजों को जमकर कूटा, तूफानी शतक जड़ BBL में रच दिया यह बड़ा कारनामा- Video
टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाने हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2017-20 में अपनी स्थिति के आधार पर टूर्नामेंट में सीधे क्वालीफाई किया था तो वहीं न्यूजीलैंड मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट में ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर गई थी. .इसके अलावा बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम भी टूर्नामेंट में दूसरी टीमों को टक्कर देती दिखेंगी.
बता दें कि यह टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानि सभी टीमों को टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलना होगा. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 30 मार्च और 31 मार्च को खेले जाएगें. आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा है.
1973 में खेला गया था पहला महिला वर्ल्ड कप
1973 में इंग्लैंड में महिला वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था जिसे इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही थी. उस समय प्वाइंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. अबतक 12 बार महिला वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है जिसमें भारत एक भी बार खिताब नहीं जीत पाया है. 2017 में भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन इंग्लैंड ने हराकर खिताब जीत लिया था. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अबतक केवल 2 बार फाइनल में पहुंची थी.
साल 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए खास रिकॉर्ड, अक्षर पटेल ने तो इतिहास ही रच दिया
2017 से पहले भारतीय महिला टीम 2005 में फाइनल में पहुंची थी और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 4 बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 6 बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बोले विराट कोहली- 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं'