यूएई में जारी टी20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) में भारत की नजरें अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी हैं, लेकिन इस मैच से पहले आईसीसी के पाकिस्तानी अंपायर अलीमदार (Aleem Dar) ने बल्लेबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया. आईसीसी (Icc) ने उनकी बल्लेबाजी करते हुए की वीडियो भी शेयर की है. दरअसल आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ खिलाड़ी शॉट्स लगा रहे हैं. कुछ पूर्व खिलाड़ियों समेत सभी खिलाड़ी इस वीडियो में कवर ड्राइव लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
वेस्टइंडीज के मुकाबले से पहले अंपायर अलीमदार (Aleem Dar) भी इस वीडियो में शॉट (कवर ड्राइव) लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उनको गेंदबाजी वेस्टइंडीज के सिमरन हेटमायर कर रहे हैं. इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉटिंग, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पाकिस्तान के बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इस वजह से शोएब अख्तर ने चेताया पाकिस्तान टीम को, Video
वीडियो के अंत में अलीमदार बड़े ही विश्वास से कवर ड्राइव लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आईसीसी ने बड़े ही अच्छे कैप्शन के साथ इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया है. आईसीसी ने लिखा है "कवर ड्राइव. बेहद सुंदर, विशेष रूप से आखिरी वाला # T20WorldCup," आपको बता दें कि अलीमदार पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी रहे हैं. वहआईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर हैं.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से किया प्यार का इजहार, रोहित शर्मा की वाइफ का यूं आया रिएक्शन
जारी विश्वकप (T20 Worldcup) में बायो बबल में खुद को बनाए रखने में ना केवल खिलाड़ियों के लिए दिक्कत हो रही बल्कि अंपायरों के लिए भी खासी मुश्किलें आ रही हैं. हाल ही में स्ट्रिक्ट बायो बबल के चलते अंपायर माइकल गॉफ ने विश्वकप के बीच में छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने बायो बबल की का उल्लंघन किया था. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के मैच में उनकी जगह साउथ अफ्रीका माराइस इरासमस को शामिल किया गया था. वर्ल्डकप 14 नवंबर तक खेला जाएगा अभी तक केवल पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम ही सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो पाई है, बाकि दो टीमों के लिए अभी विश्वकप में घमासान जारी है.
VIDEO: अफगानिस्तान की जीत से बनेगी भारत की बात, क्या अफगानिस्तान जीत सकता है न्यूजीलैंड से मैच?