न्यू जर्सी के पुलिस सार्जेंट पर गोलीबारी की रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत घटना स्थल न पहुंचने का आरोप लगा है GPS डेटा और CCTV फुटेज से पता चला कि बोलारो घटना स्थल की बजाय बैंक एटीएम और पिज्जा कैफे गया था बोलारो ने घटना स्थल पर जांच की बजाय एक घंटे तक पिज्जा रेस्टोरेंट और दूसरे रेस्टोरेंट में समय बिताया