यश धुल के शतक जड़ने के बाद कुछ ऐसे रियेक्ट करते दिखे Laxman, चेहरे पर दिखा गर्व का भाव- Video

यश धुल के सेंचुरी जड़ते ही ड्रेसिंग रूम में बैठा पूरा भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा. इस दौरान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एंटिगुआ:

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम (India National Under‑19 Cricket Team) के 19 वर्षीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) बीते कल ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम (Australia National Under‑19 Cricket Team) के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में जबरदस्त लय में नजर आए. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में शुरूआती पतन के बाद मध्यक्रम में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अबतक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. इससे पहले उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 82 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि वह इस मुकाबले में शतक जड़ने में नाकामयाब रहे थे. इसके पश्चात् वह कोरोना महामारी के चपेट में आ गए. कोरोना से उबरने के पश्चात् उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से मैदान में वापसी की, हालांकि उन्हें इस मुकाबले में कुछ खास करिश्मा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ. 

मुकाबले से पहले उनके कोच ने उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी बताया था. इस दौरान उन्होंने कोहली का उदहारण देते हुए कहा था कि धुल भी उनकी तरह प्रेशर वाले मुकाबले में निखरकर सामने आते हैं. भारतीय कप्तान ने अपने कोच के इस बयान को सही भी साबित कर दिया है. धुल ने बीते कल दोनों सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) और हरनूर सिंह (Harnoor Singh) के जल्द पवेलियन लौटने के बाद नाजुक स्थिति को संभालते हुए ना सिर्फ पारी को संवारा बल्कि उन्होंने इस टूर्नामेंट का अपना पहला शतक भी पूरा किया. 

Advertisement

ICC U-19 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार पारी से हराने के बाद यश धुल ने बताया मैच का फेवरेट शॉट, देखें Video

Advertisement

यश धुल ने एंटिगुआ स्थित कूलीज क्रिकेट ग्राउंड (Coolidge Cricket Ground) में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंद में 110 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 10 चौके और एक बेहतरीन छक्का भी लगाया. 

Advertisement

धुल के सेंचुरी जड़ते ही ड्रेसिंग रूम में बैठा पूरा भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा. इस दौरान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी उनकी इस बेहतरीन पारी से काफी प्रभावित नजर आए. इस दौरान की एक वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में लक्ष्मण धुल के सेंचुरी जड़ने के बाद ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ...

. ​

Featured Video Of The Day
Acharya Pramod ने Rahul Gandhi पर जमकर साधा निशाना, बोले “ किसी भी हद तक गिर…”
Topics mentioned in this article