ICC U-19 WC 2022: ब्रायन लारा स्टेडियम में चला राज बावा का जादू, लगाया गगनचुंबी छक्का, देखें Video

ब्रायन लारा स्टेडियम में बीते शनिवार को राज बावा ने कई बेहतरीन शॉट लगाए. उन्हीं शॉट्स में एक...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय युवा क्रिकेटर राज बावा
त्रिनिदाद एंड टोबैगो:

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under-19 world Cup 2022) के 22वें मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम (India U-19) ने यूगांडा अंडर-19 टीम (Uganda U-19) को 326 रनों से शिकस्त देते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान मध्यक्रम के 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज राज बावा (Raj Bawa) और पारी की शुरुआत करते हुए अंगक्रिश रघुवंशी ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से पूरा ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara stadium) गुलजार कर दिया. 

दरअसल यूगांडा द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जानें के बाद जहां पहले पहल अंगक्रिश रघुवंशी ने अपने 144 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी से पहले सबको रोमांचित किया. वहीं मध्यक्रम में राज बावा ने एक पायदान उपर चढ़ते हुए महज 108 गेंद में 162 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल डाली. युवा बल्लेबाज के बल्ले से इस दौरान कई दर्शनीय शॉट देखने को मिले. 

BPL 2022: आंद्रे रसेल जिस तरह से आउट हुए, इस वीडियो को देख मुंह से बस यही निकलेगा 'हाय रे किस्मत'

मैदान में बावा द्वारा लगाए गए इन्हों खुबसूरत शॉट्स में उनका लेग साइड में लगाया गया एक बेहतरीन छक्का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बावा के इस खुबसूरत सिक्स को आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह विपक्षी गेंदबाज के पटकी हुई गेंद पर खुबसूरत तरीके से छक्का जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

वहीं आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर क्रिकेट प्रेमी भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बावा के इस खुबसूरत शॉट पर एक प्रशसंक ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जूनियर ईशान किशन', तो एक अन्य प्रशसंक ने लिखा है, 'खतरनाक बावा.'

Advertisement

'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
America के कैलिफोर्निया में कैसे फैली भीषण आग?
Topics mentioned in this article