लॉर्ड्स टेस्ट के बाद ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जो रूट ने मारी बजी, शुभमन गिल को लगा झटका

ICC Test Ranking: तीसरे टेस्ट में जीत के दौरान जो रूट ने 104 और 40 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को पाँच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ICC Test Ranking
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के जो रूट ने लॉर्ड्स में अपने 37वें टेस्ट शतक से टीम को जीत दिलाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.
  • रूट 888 रेटिंग अंकों के साथ आठवीं बार टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर लौटे, जबकि हैरी ब्रूक तीसरे और केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर हैं, और उनके साथी कैमरन ग्रीन ने 16 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त 29वें स्थान पर प्रवेश किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

ICC Test Ranking: इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज़ जो रूट ने अपने 37वें टेस्ट शतक की बदौलत लॉर्ड्स में मेजबान टीम को 22 रनों से रोमांचक जीत दिलाने के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. रूट 888 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर फिर से आ गए हैं, जबकि एक हफ़्ते पहले ही उन्होंने अपना शीर्ष स्थान अपने इंग्लैंड टीम के साथी हैरी ब्रूक से गँवाया था, जो अब 862 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. तीसरे टेस्ट में जीत के दौरान रूट ने 104 और 40 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को पाँच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाई, जिससे वह रैंकिंग में शीर्ष पर आठवीं बार अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे.

34 साल की उम्र में रूट अब दिसंबर 2014 में कुमार संगकारा के बाद सबसे उम्रदराज़ शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज़ हैं. संगकारा तब 37 साल के थे. ब्रूक तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (816 रेटिंग अंक) भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं. स्मिथ ने जमैका में वेस्टइंडीज़ पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में 48 रन बनाए और 3-0 से सीरीज़ जीत ली. उनके साथी कैमरन ग्रीन 46 और 42 रन की पारी की बदौलत 16 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त 29वें (619 रेटिंग अंक) स्थान पर पहुँच गए.

लॉर्ड्स में 72 और नाबाद 61 रनों की पारी की बदौलत भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पाँच स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 100 और 39 रनों की पारी की बदौलत पाँच स्थान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल 16 और छह रन की पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच में 77 रन और पाँच विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीता और बल्लेबाजों में दो स्थान ऊपर चढ़कर 42वें और गेंदबाजों में एक स्थान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

Advertisement

लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह के सात विकेटों ने उन्हें कगिसो रबाडा पर 50 अंकों की बढ़त बनाए रखने में मदद की है. भारत के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स में 22 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे वह गेंदबाजी रैंकिंग में 58वें से 46वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए, जिसमें दूसरे टेस्ट में हैट्रिक भी शामिल है, जिससे वह छह पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुँच गए हैं. बोलैंड के साथ उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क अब एक अनोखी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं - क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पाँच गेंदबाज अब शीर्ष 10 टेस्ट रैंकिंग में शामिल हैं. 1958 में इंग्लैंड के शीर्ष 12 में छह गेंदबाजों के शामिल होने के बाद से इस तरह का दबदबा नहीं देखा गया है.

Advertisement

हालांकि वेस्टइंडीज ने 27 रन पर आउट होने के कारण सुर्खियाँ बटोरीं, लेकिन गेंदबाजी रैंकिंग में उनके लिए अच्छी खबर यह रही कि शमर जोसेफ ने मैच में आठ विकेट लेकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 14वें स्थान पर पहुँच गए. अल्जारी जोसेफ (दो स्थान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर) और जस्टिन ग्रीव्स (15 स्थान ऊपर चढ़कर 65वें स्थान पर) भी आगे बढ़े हैं.

Advertisement

पुरुषों की टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में, श्रीलंका के कुसल मेंडिस (तीन स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर) और बांग्लादेश के परवेज़ हुसैन इमोन (12 स्थान ऊपर चढ़कर 85वें स्थान पर) ने बल्लेबाजी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है, जबकि उनके साथी नुवान तुषारा (नौ स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर) और रिशाद हुसैन (12 स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर) ने गेंदबाजी रैंकिंग में प्रगति की है.

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: फिर दिखा सलमान का 'बजरंगी भाईजान' अवतार! नन्हीं बच्ची को स्टेज पर लगाया गले
Topics mentioned in this article