इंग्लैंड के जो रूट ने लॉर्ड्स में अपने 37वें टेस्ट शतक से टीम को जीत दिलाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. रूट 888 रेटिंग अंकों के साथ आठवीं बार टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर लौटे, जबकि हैरी ब्रूक तीसरे और केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर हैं, और उनके साथी कैमरन ग्रीन ने 16 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त 29वें स्थान पर प्रवेश किया.