ICC Ranking: भारत की वनडे रैंकिंग में बादशाहत बरकरार, इस खिताबी जीत ने दिलाया फायदा, लेकिन...

ICC T20 Ranking: वहीं, टी20 रैंकिंग में पहली बार दुनिया की सौ टीमों को शामिल किया गया. इसमें भी भारत पहले नंबर पर है, लेकिन टेस्ट की पायदान उसके लिए चिंता का सबब हो चला है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Ranking:
दुबई:

भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सोमवार को जारी नवीनतम वार्षिक पुरुष रैंकिंग में सफेद गेंद प्रारूप में अपना दबदबा कायम रखते हुए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, लेकिन टेस्ट प्रारूप में वह एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर खिसक गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज है. नवीनतम रैंकिंग में मई 2024 के बाद से खेले गए सभी मैचों की दर 100 प्रतिशत और उससे पहले के दो वर्षों की 50 प्रतिशत शामिल है. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले भारत को वनडे रैंकिंग में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का फायदा मिला है. इससे उसके रेटिंग अंक 122 से बढ़कर 124 हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया अब तीसरे स्थान पर है.

WTC के नए चक्र के लिए बड़े बदलाव की तैयारी में ICC, बोनस पॉइंट्स को लेकर कुछ ऐसे बन सकते हैं नियम

श्रीलंका ने हाल के महीनों में घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीत भी शामिल है. इससे उसे पांच रेटिंग अंक का फायदा हुआ और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उसने पाकिस्तान (एक अंक के लाभ के साथ पांचवें) और दक्षिण अफ्रीका (चार अंक के नुकसान के साथ छठे) को पीछे छोड़ा.

Advertisement

अफगानिस्तान चार अंकों के सुधार के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गया, जबकि पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड चार अंक खोने के बाद आठवें स्थान पर आ गया. वेस्टइंडीज पांच अंक हासिल करके नौवें स्थान पर पहुंच गया. बांग्लादेश चार अंकों की गिरावट के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है. 

Advertisement

टी-20 रैंकिंग में पहली बार हुआ ऐसा

टी20 में मौजूदा विश्व चैंपियन भारत शीर्ष पर है, हालांकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया पर उसकी बढ़त 10 से घटकर नौ अंक हो गई है. पहली बार वार्षिक अपडेट में वैश्विक टी20 रैंकिंग में 100 टीमों को शामिल किया गया है.  सूची में वे सभी टीमें शामिल हैं जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में कम से कम आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं. इनके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिंबॉब्वे का नंबर आता है.

Advertisement

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम

मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, हालांकि वार्षिक अपडेट के बाद उसकी बढ़त 15 से घटकर 13 अंक रह गई है. ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग अंक हैं. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसके रेटिंग अंक 113 हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका (111) और भारत (105) एक एक स्थान फिसलकर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए. उनके बाद न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं. टेस्ट तालिका में अभी केवल 10 टीम शामिल हैं. आयरलैंड को रैंकिंग हासिल करने के लिए अगले 12 महीनों में एक और टेस्ट खेलना होगा, जबकि अफगानिस्तान को सूची में शामिल होने के लिए तीन और मैच खेलने होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab-Haryana Water Dispute: पंजाब-हरियाणा जल विवाद क्या है? क्यों हुआ? | Explainer | NDTV India