ICC Ranking: सूर्यकुमार और अय्यर वनडे रैंकिंग में चढ़े, तो हैजलवुड ने शम्सी को दी टी20 में चुनौती

ICC Ranking: श्रीलंकाई गेंदबाज हसारंगा ने भी पहले दो मैचों में पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन वह आखिरी मैच में नहीं खेले और उनका इससे नुकसान हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ICC Ranking: सूर्यकुमार यादव धीरे-धीरे दोनों फौरमेटों में पैर जमाते दिख रहे हैं
नयी दिल्ली:

आईसीसी की जारी हालिया वनडे रैंकिंग में सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने खासी प्रगति की है, तो पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ टी20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड इस वर्ग की रैंकिंग में दुनिया के नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं. हैजलवुड ने  पिछले दिनों 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. इसके बाद पिछले हफ्ते ही उन्होंने लंका के खिलाफ ही 22 रन देकर 3 विकेट और चटकाए, तो इन दोनों प्रदर्शन उन्हें पूरा-पूरा फायदा रैंकिंग में मिला और वह दुनिया के नंबर- दो गेंदबाज बन गए हैं. अब वह रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर काबिज तबरेज शम्सी से सिर्फ एक ही प्वाइंट पीछे हैं. 

यह भी पढ़ें: सिराज ने बताया अपने जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज, किंग कोहली से जुड़ा है मामला

श्रीलंकाई गेंदबाज हसारंगा ने भी पहले दो मैचों में पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन वह आखिरी मैच में नहीं खेले और उनका इससे नुकसान हुआ. हसारंगा नंबर तीन के गेंदबाज हैं. वहीं, फिफ्टी-फिफ्टी रैंकिंग में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने प्रगति की है. यादव ने दूसरे वनडे में विंडीज के खिलाफ 64 रन बनाए थे, तो अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन की पारी खेली थी. भारत को इस प्रदर्शन से विंडीज का 3- 0 से सूपड़ा साफ करने में कोई परेशानी नहीं आयाी थी. तीसरे मैच में ऋषभ पंत ने भी अर्द्धशतक जड़ा था. इससे पंत 469 प्वाइंट्स बटोरकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 71वीं पायदान पर पहुंच गए. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: एक-एक कर छोड़ रहे हैं दिग्गज SRH का साथ, बिगड़ सकता है सनराइजर्स का खेल

Advertisement

वनडे सीरीज में भारतीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ही टीमों सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. कृष्णा ने 7.55 के इकॉनमी रेट से 50 पायदान की छलांग लगायी. वह नंबर 94 से दुनिया के के 44वीं पायदान के बॉलर बन गए हैं. विंडीज के अल्जारी जोसेफ तीनों मैचों में छह विकेट लेकर शीर्ष 20 गेंदबाजों में शामिल हो गए. 

Advertisement

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election: 5 साल में 575 फीसदी बढ़ी BJP MLA Parag Shah की संपत्ति, पहुंची 3383 करोड़