ICC Ranking: भारतीय बल्लेबाज ने रैंकिंग में लगाई 200 से अधिक पायदान की छलांग, अक्षर, जायसवाल पहुंचे टॉप-10 में

Shivam Dube: बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे जिन्होंने पहले मैच में 60 और दूसरे मैच में 63 रनों की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने 200 से अधिक पायदान की छलांग लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Shivam Dube: शिवम दुबे रैंकिंग में 265वें से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं

ICC Men's T20I Player Rankings: अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही सीरीज के शुरूआती दो मैच में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए. अक्षर पटेल ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान पर भारत की समान छह विकेट की जीत में 23 रन देकर दो विकेट और 16 रन देकर दो विकेट लिए थे, जिससे वह बुधवार को नवीनतम साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट के बाद ऑलराउंडरों की सूची में दो पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ताजा रैंकिंग अपडेट में मंगलवार तक हुए मैच को शामिल किया गया है.

इंदौर में पहले टी20 मैच में 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सात पायदान की छलांग लगाई है और  वह भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे जिन्होंने पहले मैच में 60 और दूसरे मैच में 63 रनों की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने 200 से अधिक पायदान की छलांग लगाई है और वो 265वें से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

न्यूजीलैंड के फिन एलन को भी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. फिन एलन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टिम साउदी गेंदबाजों की सूची में आठ स्थान ऊपर 18वें स्थान पर आ गए हैं. फिन एलन ने पहले मैच में 15 गेंदों में 34 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी और पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल सात पायदान के लाभ से 60वें स्थान जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा तीन पायदान के फायदे से संयुक्त 61वें स्थान पर बने हुए हैं.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चार पायदान के उछाल से 21वें स्थान पर पहुंच गये. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों में नजीबुल्लाह जदरान (46) और मोहम्मद नबी (54) को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार अर्धशतकों से एक पायदान का फायदा हुआ जिससे वह चौथे स्थान पर काबिज हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 'डील' तोड़ने पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने की हारिस रऊफ की हुई जबरदस्त कुटाई, इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में जुड़ा नाम

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "हम यही चीज खिलाड़ियों को..." दिग्गज खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड के 'खास' प्लान का खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fatehpur Maqbara Controversy: विपक्ष ने जताया विरोध, BJP जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग | UP
Topics mentioned in this article