ICC Player of The Month: बाबर और रेशेल को चुना गया मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

बाबर आजम को सोमवार को मार्च के लिए ICC का ‘महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी’ चुना गया जबकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज रेशेल हेन्स ने महिला वर्ग में बाजी मारी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पाक क्रिकेटर बाबर आजम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाबर आजम को चुना गया मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
  • महिला खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज रेशेल हेन्स ने मारी बाजी
  • बाबर का ब्रेथवेट और कमिंस से था मुकाबला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
दुबई:

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को सोमवार को मार्च के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का ‘महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी' चुना गया जबकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज रेशेल हेन्स (Rachael Haynes) ने महिला वर्ग में बाजी मारी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई प्रारूप वाली घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाबर ने यह पुरस्कार हासिल किया. बाबर ने दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ टेस्ट श्रृंखला में 390 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान की टीम ड्रॉ कराने में सफल रही. बाबर ने इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दावा मजबूत किया. बाबर ने वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पछाड़कर पुरस्कार जीता.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

वोटिंग अकादमी के सदस्य और वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेरेन गंगा ने कहा, ‘‘बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की श्रृंखला में विभिन्न प्रारूपों में बल्ले से सफलता के कारण यह पुरस्कार जीता है.'' उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में उम्मीदों के बोझ पर खरा उतरना और 24 साल बाद दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान के लिए बल्ले से सफलता बड़ी उपलब्धि है.''

चहल के खुलासे के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज, पूछताछ की जाएगी

हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के सातवें विश्व कप खिताब के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला वर्ग में पुरस्कार हासिल किया. हेन्स ने विश्व कप के आठ मैच में 61.28 की औसत से 429 रन बनाए. उनके प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की इस सलामी बल्लेबाज ने खिताब की दौड़ में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट को पछाड़ा. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Updates: पिता के दोस्त का दावा, 'टेनिस नहीं, किसी और वजह से से हुई हत्या