महिला वनडे रैंकिंग में झूलन गोस्वामी का धमाका, मिताली राज को लगा झटका, देखें टॉप 10

भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Rankings) की नवीनतम एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महिला वनडे रैंकिंग में झूलन गोस्वामी का धमाका

भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Rankings) की नवीनतम एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) गेंदबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 29 के औसत से सिर्फ 87 रन बनाने वाली 38 साल की मिताली के अब 738 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली 761 अंक के साथ दूसरे स्थान से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत के खिलाफ तीन मैचों में 112 रन बनाने वाली एलिसा हीली 750 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

केकेआऱ बनाम दिल्ली

एक अन्य भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं. उनके 710 अंक हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में झूलन ने चार विकेट चटकाए थे जिसमें अंतिम मुकाबले में 37 रन देकर तीन विकेट भी शामिल हैं. भारत ने तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया को हराकर उसके लगातार 26 एकदिवसीय जीत के अभियान पर विराम लगाया. भारत ने हालांकि सीरीज 1-2 से गंवा दी. झूलन हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 251 अंक हैं.

आस्ट्रेलिया की जेस योनासेन 760 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि झूलन के 727 अंक हैं।. आस्ट्रेलिया की ही मेगन शुट एक स्थान के नुकसान से 717 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल और केट क्रॉस की गेंदबाजी जोड़ी क्रमश: नौवें और 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में तीन विकेट चटकाने वाली श्रुबसोल को चार स्थान का फायदा हुआ है. क्रॉस ने पांचवें वनडे में 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे जिससे उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ.

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
10 अक्टूबर तक हो सकता है विश्व कप टीम में बदलाव, फैंस हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बहुत ही चिंतित
इस वजह से कुलदीप यादव हुए लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर
CSK टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का फैसला, नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
इन दो खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए था, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा

Advertisement

बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी आठ स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं.  उनकी हमवतन मेग लेनिंग सातवें स्थान पर हैं. मूनी ने भारत के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 89.84 के स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए. आलराउंडरों की सूची में ऐश गार्डनर चार स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं. एलिस पैरी खराब फॉर्म के कारण दो स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं जिससे दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप शीर्ष पर पहुंच गई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं.

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash Report: 'Boeing ने सेफ्टी को नजरअंदाज किया', Expert ने क्यों कही ये बड़ी बात?
Topics mentioned in this article