ICC ने किया T20I 'टीम ऑफ द ईयर' 2023 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह, तो इस दिग्गज को बनाया कप्तान

ICC Men's T20I Team of the Year for 2023, आईसीसी (ICC) ने 2023 टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ICC Men's T20I Team of the Year for 2023

ICC Men's T20I Team of the Year for 2023: आईसीसी (ICC) ने 2023 टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है जिसमें भारत के 4 खिलाड़ियों को जगह दी है. आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टी-20 टीम में कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव को चुना गया है तो वहीं स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी जगह दी गई है. वही ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. आईसीसी ने साल 2023 की टी-20 की इस खास टीम में ओपनर के तौर पर भारत के जायसवाल और इंग्लैंड के फिल साल्ट को जगह दी है. वहीं, नंबर 3 पर आईसीसी की पसंद निकोलस पूरन बने हैं. सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर चुने गए हैं और नंबर 4 पर उन्हें जगह दी गई है. 

वहीं, आईसीसी की इस खास टीम में न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को शामिल किया गया है. आईसीसी ने इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्होंने साल 2023 में टी-20 इंटरनेशनल में अपने परफॉर्मेंस से विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. 

Advertisement

यही कारण है कि युगांडा के अल्पेश रमजनी भी इस टीम में अपनी जगह अपने परफॉर्मेंस के बल पर बना पाने में सफल रहे हैं. आयरलैंड के मार्क अडायर भी इस टीम में शामिल हैं. स्पिनर के तौर पर भारत के बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने टीम ऑफ ईयर में चुना है. 

Advertisement

आईसीसी टीम ऑफ द ईयर (T20I) 
यशस्वी जायसवाल (भारत), फिल साल्ट (इंग्लैंड), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), सुर्यकुमार यादव (कप्तान, भारत), मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), अल्पेश रमजनी (युगांडा), मार्क अडायर (आयरलैंड), रवि बिश्नोई (भारत), रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे), अर्शदीप सिंह (भारत)

Advertisement