WTC Final 2023: धीमी ओवर गति के लिए ICC ने दिया टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, यहां जानें

WTC Final: भारतीय खिलाड़ियों पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान धीमी ओवरगति (Team India Fine For Slow Over Rate)  के लिये जुर्माना लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
WTC Final 2023 Ind vs Aus

Team India and Australia WTC Match Fee Fine: भारतीय खिलाड़ियों पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान धीमी ओवरगति (Team India Fine For Slow Over Rate)  के लिये पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. जबकि विवादित फैसले पर उन्हें आउट देने के लिये अंपायर के फैसले की आलोचना करने वाले शुभमन गिल पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगा है. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी धीमी ओवरगति के लिये मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रन से जीता. आईसीसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा ,‘‘ रविवार को आखिरी दिन का खेल खत्म होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो गई कि धीमी ओवरगति के लिये भारत पूरी मैच फीस और आस्ट्रेलिया 80 प्रतिशत (ICC Fine 80% Match Fee of Team India) मैच फीस गंवायेगा.'

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय के भीतर ओवर पूरे नहीं करने पर प्रति ओवर 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.'' भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर पांच ओवर पीछे थी जबकि आस्ट्रेलिया चार ओवर पीछे रह गया था. अंतिम एकादश में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को 15 लाख रूपये प्रति टेस्ट ओर रिजर्व खिलाड़ियों को साढे सात लाख रूपये मिलते हैं.

गिल (Shubman Gill Fine by ICC) को धारा 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी घटना की सार्वजनिक निंदा या अनुचित बयान से संबंधित है. भारत की दूसरी पारी के दौरान टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने गिल को आउट करार दिया जिनका कैच लपकते समय कैमरन ग्रीन का हाथ जमीन को छू गया था. उस दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल ने टीवी स्क्रीन का रिप्ले शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: BCCI ने किया टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल
* विंडीज दौरे पर आईपीएल के दो धुरंधर को टी20 टीम में मिल सकती है जगह, टेस्ट में पुजारा का भविष्य अधर में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharmendra Pradhan ने लांच की Jobs at Your Doorstep रिपोर्ट, जानें क्या बोलीं Shabnam Sinha