Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (Team India Squad Announced) का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानिवार को मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान टीम इंडिया का ऐलान किया गया. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी लिया गया है. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह टीम में आए हैं तो किस क्रम पर खेलते हैं. जायसवाल टेस्ट और टी20 में ओपनिंग करते हैं.
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं. बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं. वहीं केएल राहुल टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं.
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे. पेस अटैक की अगुवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे. अनुभवी मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है. शमी-बुमराह की जोड़ी के अलावा अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप किया गया है. सिराज हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष करते नजर आए थे. संजू सैमसन, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी को मिस किया था, उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिली है.
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. 19 दिनों तक चलने वाले इस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान 15 मुकाबले खेले जाएंगे.
भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. भारत दुबई में 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड:
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल
- 20 फरवरी, गुरूवार, बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2:30 बजे
- 23 फरवरी, रविवार, बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
- 2 मार्च, रविवार, बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 2:30 बजे
यह भी पढ़ें: BCCI की सख्ती के बाद भी रणजी ट्रॉफी से दूर रहेंगे विराट कोहली और केएल राहुल, बड़ी वजह आई सामने
यह भी पढ़ें: "कुछ तो पहले एब्यूज हुआ होगा..." आकाश चोपड़ा ने BCCI के ट्रेवल नियम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान