ICC हुआ जामताड़ा जैसे ऑनलाइन फिशिंग स्कैम का शिकार, हुआ करोड़ों का नुकसान: Report

ICC ने अमेरिका में कानून प्रवर्तन एजेंसी को घटना की सूचना दे दी है. जानकारी के अनुसार इसकी जांच चल रही है लेकिन परिषद इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है. हालांकि, घोटाला कैसे हुआ यह अभी पता नहीं चल सका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
International Cricket Council
नई दिल्ली:

एक रिपोर्ट के मुताबिक ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को साइबर अपराध का शिकार होने के बाद कथित तौर पर करीब 25 लाख डॉलर (लगभग 20 करोड़) का नुकसान हुआ है. ESPNCricinfo ने बताया कि फिशिंग की घटना, पिछले साल अमेरिका से हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया है, "धोखेबाजों ने यह वित्तीय घोटाला करने के लिए बिजनेस ई-मेल कॉम्प्रोमाइज (BEC), जिसे ई-मेल खाता कॉम्प्रोमाइज भी कहा जाता है, का इस्तेमाल किया था. अमेरीकी जांज एजेंसी फैड्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) इसे 'आर्थिक रूप से सबसे अधिक हानिकारक ऑनलाइन अपराधों में से एक' के रूप में मानती है'."

ICC ने अमेरिका में कानून प्रवर्तन एजेंसी को घटना की सूचना दे दी है. जानकारी के अनुसार इसकी जांच चल रही है लेकिन परिषद इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है. हालांकि, घोटाला कैसे हुआ यह अभी पता नहीं चल सका है.

"यह अभी तक पता नहीं चल सका नहीं है कि धोखेबाजों ने ICC के खाते से धन ट्रांसफर करने के लिए वास्तव में किस रास्ते का सहारा लिया - क्या वे सीधे दुबई मुख्यालय में किसी के संपर्क में थे, या ICC विक्रेता या सलाहकार को टारगेट किया था.”

"यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि लेन-देन एक ही भुगतान में किया गया था या कई वायर ट्रांसफर थे."

फिशिंग साइबर अपराधियों द्वारा वैध संस्थानों का रूप लेकर चुनिंदा व्यक्तियों से संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने का एक गैरकानूनी तरीका है. जिसमें आमतौर पर ईमेल का इस्तेमाल किया जाता है. यह दुनिया भर में होने वाले सबसे आम घोटालों में से एक है.

BEC घोटाला फिशिंग का एक रूप है, जहाँ कंपनियों और व्यक्तियों को बरगलाया जाता है और वायर ट्रांसफर करने के लिए राजी किया जाता है.

IND vs NZ, Hockey World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड, जानिए क्रॉसओवर मैच की पूरी जानकारी

India vs New Zealand, Hockey World Cup: क्रॉसओवर मैच जीतने के बाद भारत का सफर होगा और भी मुश्किल

IND vs NZ: पहले वनडे में इस उल्लंघन के कारण टीम इंडिया पर लगा बड़ा जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकारी गलती

IND vs AUS Test: भारत के खिलाफ 150 KMPH से गेंद करने वाले इस धातक पेसर को 'लॉन्च' कर सकता है ऑस्ट्रेलिया

Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Balasaheb Thackeray के उत्तराधिकारी पर क्या बोले Vageesh Saraswat | NDTV India
Topics mentioned in this article