अफगानिस्तान के बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, एक साथ तोड़ा ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Ibrahim Zadran: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इब्राहिम जादरान ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Ibrahim Zadran: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक कारनामा किया है. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि,  इब्राहिम जादरान सिर्फ 15 रनों की पारी खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

दरअसल, इब्राहिम जादरान विश्व कप के किसी एक संस्करण में 23 साल के होने से पहले सबसे अधिक मुकाबले बनाने वाले बल्लेबाजों कि लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने 1992 के संस्करण में 333 रन बनाए थे. इब्राहिम जादरान ने विश्व कप 2023 में 376 रन बनाए हैं और टीम का सफर अब लगभग इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया है. इस लिस्ट में सचिन पहले स्थान पर हैं और पांचवें स्थान पर भी कायम है.

सचिन तेंदुलकर ने 1992 सीजन में 283 रन बनाए थे, जबकि उन्होंने 1996 में 523 रन बनाए थे. वहीं लिस्ट में चौथे स्थान पर उपुल थरंगा हैं, जिन्होंने 2007 में 298 रन बनाए थे. इब्राहिम जादरान, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बाद केवल तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 23 साल के होने से पहले विश्व कप के किसी एक संस्करण में 300 से अधिक रन बनाए हो.

23 साल की उम्र से पहले विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन
523 - सचिन तेंदुलकर (1996)
376 - इब्राहिम जादरान (2023)
333 - ब्रायन लारा (1992)
298 - उपुल थरंगा (2007)
283 - सचिन तेंदुलकर (1992)
282 - विराट कोहली (2011)
280 - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (2023)

बात अगर मैच की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 244 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ने 97 रन बनाए. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 25, रहमत शाह ने 26, नूर अहमद ने 26 रनों की पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 4 विकेट हासिल किए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला

Featured Video Of The Day
Starbucks CEO Brian Niccol: चार महीने में कमाए 800 करोड़ रुपए, जानिए कौन है स्टारबक्स के नए सीईओ?