चैपल ने अश्विन को मौजूदा दौर के महान बॉलरों में एक करार दिया, लेकिन मांजरेकर...

संजय बोले कि जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखेते तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिये है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिये हैं'. इस पर मांजरेकर के विचारों से असहमत होते हुए चैपल ने गार्नर का उदाहरण दिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ऑस्ट्रेिलियाई दिग्गज इयान चैपल
नयी दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ट टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया. एक बेवसाइट के  के कार्यक्रम में हालांकि चैपल की बातों से भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर सहमत नहीं हुए. मांजरेकर ने अश्विन के विदेशी मैदानों के रिकार्ड पर सवाल उठाया और कहा कि भारतीय मैदानों पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हाल में अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किये हैं.

विराट के लिए WTC Final जीतने के हैं बहुत ही ज्यादा मायने, पार्थिव ने बतायी वजह, Video

इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या इसलिए कम है, क्योंकि उनके साथ कई और शानदार गेंदबाज टीम में थे. मांजरेकर ने कहा, ‘जब लोग उन्हें (अश्विन) को सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते है, तो मुझे कुछ समस्या है. अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है. 

अगरकर बोले इन तीन पेसरों के साथ हर हाल में WTC फाइनल में उतरे भारत

संजय बोले कि जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखेते तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिये है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिये हैं'. इस पर मांजरेकर के विचारों से असहमत होते हुए चैपल ने गार्नर का उदाहरण दिया.

Advertisement

डेब्यू टेस्ट में जमाया था दोहरा शतक लेकिन रिटायरमेंट के बाद गुमनाम हो गया यह कीवी बल्लेबाज

उन्होंने कहा, ‘अगर आप गार्नर के प्रदर्शन को देखेंगे तो शायद उन्होंने ज्यादा बार पांच विकेट नहीं लिये हैं. जब आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो शायद वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा. ऐसा इस लिए है क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे.' उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहै हैं, जिससे गेंदबाजों को विकेट साझा करने पड़े हैं.'चैपल ने मौजूद समय के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कैगिसो रबाडा को भी जगह दी लेकिन अपने देश के पैट कमिंस इस सूची में सबसे ऊपर रखा. चैपल इशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित है, जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाये हैं.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले आईपीएल मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25  करोड़ रुपये में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: साँस की बीमारी से होती है दिल्ली में हर 30-35 लोगों की मौत