मगरमच्छों और बुल शार्क का निवाला बनने से बचे दिग्गज इयान बॉथम, फिशिंग के दौरान नदी में जा गिरे, लेकिन...

Ian Botham Rescued After Fall In Crocodile Infested Waters: इयान बॉथम ने एक बेहद ही भयानक कहानी साझा की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह मगरमच्छों और बुल शार्क से भरी एक नदी में गिर गए थे. जिसमें जान का बेहद जोखिम था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ian Botham

Ian Botham Rescued After Fall In Crocodile Infested Waters: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने एक बेहद ही भयानक कहानी साझा की है, जिसमें वह नदी में मगरबच्चों और बुल शार्क का निवाला बनने से बाल-बाल बच गए. सोचिए कोई शख्स अगर एक मगरमच्छ और बुल शार्क जैसी मछलियों से भरी नदी में गिर जाए तो क्या होगा? सोचकर ही रूह कांप जाती है, लेकिन दिल को दहला देने वाली ऐसी घटना बॉथम के साथ घटी . मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह अपने दोस्त मर्व ह्यूज के  साथ मोयले नदी में फिशिंग करने गए थे. यहां उनका चप्पल जहाज की रस्सी में फंस जाने की वजह से वह अपना संतुलन नहीं बना पाए और नदी में गिर गए. हालांकि, जल्द ही वह पानी से बाहर भी आ गए. इस दौरान ह्यूज ने उनकी जान बचाने में काफी मदद की. 

घटना में चोटिल हुए इयान बॉथम

इस घटना में इयान बॉथम को काफी सारी चोटे भी आई हैं. बाल-बाल बचने के बाद उन्होंने कहा आज दिन के अंत में मैं मगरमच्छों का निवाला बनने से बच गया. जहाज से गिरने के बाद मैं नदी के अंदर तक चला गया था, लेकिन जल्द ही मैं ऊपर आ गया. पानी में शायद मुझे कई सारी आंखें (मगरमच्छों और मछलियों) देख रही थीं. मगर आंख बंद होने की वजह से मैं उन्हें नहीं देख पाया. 

इयान बॉथम ने बचाने वालों का जताया शुक्रिया

यही नहीं पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने अपनी जान बचाने वाले लोगों का शुक्रिया कहा है. जिसमें उनके दोस्त मर्व ह्यूजेस के अलावा स्थानीय लोग शामिल हैं. बॉथम के मुताबिक यह घटना काफी हड़बड़ी में और तुरंत हुआ, लेकिन अब वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Advertisement

इयान बॉथम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें इयान बॉथम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह इंग्लैंड की तरफ से कुल 102 टेस्ट और 116 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 161 पारियों में 33.54 की औसत से 5200 और वनडे की 106 पारियों में 23.21 की औसत से 2113 रन निकले हैं. 

Advertisement

वहीं गेंदबाजी के दौरान वह अपनी टीम के लिए टेस्ट की 168 पारियों में 28.40 की औसत से 383 और वनडे की 115 पारियों में 28.54 की औसत से 145 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: ''ईंट का जवाब पत्थर से नहीं पूरा पहाड़ से दिया जाए'', ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे ऋषभ पंत ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: चीनी वायरस कितना खतरनाक? | Top 3 News
Topics mentioned in this article