'मैं कभी भी वो पल नहीं भूल सकता', रोहित ने की 'कोच द्रविड़' के लिए कहे अनसुने शब्द

Rohit on Dravid: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित ने पूर्व कोच के बारे में कई अहम और बड़ी बाते कही हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'मैं कभी भी वो पल नहीं भूल सकता', रोहित ने की 'कोच द्रविड़' के लिए कहे अनसुने शब्द
नयी दिल्ली:

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit  Sharma on Dravid) ने  हाल ही में कई विषयों पर डिटेल से बात की है. अब रोहित ने दिग्गज और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के सात बिताए गए तीन साल के कार्यकाल पर रोशनी डाली है. द्रविड़ के निर्देशन में ही भारत ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था. रोहित ने एक पत्रकार के साथ बातचीत में कहा, 'मैं राहुल भाई के बारे में हर बात जानता हूं. हमने तीन साल साथ-साथ काम किया. वह मेरे लिए बहुत ही स्पेशल हैं. उन्होंने ही मुझे मेरी पहली वनडे कैप प्रदान की थी. जब मैंने आयरलैंड में अपना डेब्यू किया, तो वह कप्तान थे. इसलिए मैं अपने जीवन में कभी भी वो खास पल नहीं भूल सकता.'

रोहित शर्मा तो फेयरवेल टेस्ट के हकदार थे, 'हिटमैन' के अजीबोगरीब संन्यास से हैरान है पूर्व क्रिकेटर

उन्होंने कहा कि राहुल भाई के साथ तीन साल काम करने के बाद मैं समझ सका कि किस तरह के इंसान हैं. इससे पहले  हमने इतना नजदीक रहते हुए साथ काम नहीं किया था. जब वह खेलते थे, तो हमारे बीच ज्यादा बात नहीं होती थी क्योंकि उनका पूरा ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर था. इसलिए तब उनसे बातचीत का कम ही मौका मिलता था. लेकिन अब मेरे पास उनकी सोचने की प्रक्रिया को समझने का मौका था. भारतीय क्रिकेट में उनका नाम शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल है और वह इसके पूर्ण हकदार है. लेकिन मेरे लिए मेरे लिए वह ऐसे थे, जैसा उन्होंने हमारे सामने खुद को प्रस्तुत किया. और इस बात ने मुझे बहुत ही ज्यादा प्रेरित किया है'

पिछले कुछ समय से रोहित ने निस्वार्थ रूप से टीम इंडिया के लिए बहुत ही आक्रामक अंदाज में बैटिंग की थी. इस बात के लिए उनकी सभी दिग्गजों ने तारीफ की थी. रोहित ने कहा कि द्रविड़ के समर्थन से ही वह ऐसी बल्लेबाजी कर सके.

रोहित बोले, 'यह मेरा खेल था, लेकिन मुझे समर्थन की जरूरत थी और राहुल भाई से यह समर्थन मुझे मिला. उन्होंने कहा कि तुम समझदार और परिपक्व हो और अच्छी तरह जानते हो कि क्या कर रहे हो. मुझे तुम्हारे खेल में भरोसा है. जो भी तुम कर रहे हो,मैं समझता हूं कि तुम क्यों ऐसा कर रहे हो.यह तुम्हारी टीम है और मैं यहां तुम्हारे समर्थन के लिए हूं. मैं तुम्हें चुनौतियां दूंगा, तुमसे सवाल करूंगा, लेकिन यह तुम्हारी टीम है. तुम जैसे चाहते हो, वैसे टीम का नेतृत्व करो.'

Featured Video Of The Day
भारत ने फिर लगाई लंबी छलांग, IDWS का सफल परीक्षण | Breaking News | DRDO | Indian Defence