"मैं पुजारा की वापसी से अपनी जगह को लेकर चिंतित नहीं', भारतीय बल्लेबाज ने अपनी भूमिका पर जताया भरोसा

ENG vs IND:याद दिला दें कि विहारी ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था. तब विहारी ने अश्विन के साथ मिलकर भारत के ऊपर दिख रही तय हार को टाल दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुजारा ने इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की है
नई दिल्ली:

इंग्लैंड में बल्ले से गेंदबाजों से कहर बरसा रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फिर से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है, लेकिन इस पहलू को लेकर हनुमा विहारी अपनी जगह को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. ध्यान दिला दें कि साल के शुरू में हनुवा विहारी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी. इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसा लग रहा था कि पुजारा और रहाणे का करियर अब लगभग खत्म हो गया है, लेकिन पुजारा ने गजब की जुझारू क्षमता का परिचय देते हुए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के जरिए दिखाया कि उनके बल्ले में जान अभी बाकी है, तो वहीं अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए. हालांकि, उनकी अब वापसी की उम्मीद बहुत ही कम है. 

यह भी पढ़ें: गांगुली के प्रोजेक्ट को लेकर हुयी स्थिति साफ, तो सोशल मीडिया पर बने मजेदार memes

बहरहाल, एक अखबार से बातचीत में हनुमा विहारी ने  कहा कि वह अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. और वह मैनेजमेंट की इच्छानुसार किसी भी क्रम पर खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधन मुझे जिस भी क्रम पर खेलने को कहेगा, मैं उसके लिए तैयार हूं. मेरा क्रम पहले भी ऊपर-नीचे हो चुका  है. दिन की समाप्ति पर आपको खुद को ढालना होता है. मेरे लिए यह खेल के हालात बदलने जैसा है.

यह भी पढ़ें:  पोलार्ड और आकाश चोपड़ा आपस में भिड़े, तुरंत DELETE किया ट्वीट, अब वायरल हो रहा है स्क्रीनशॉट

Advertisement

याद दिला दें कि विहारी ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था. तब विहारी ने अश्विन के साथ मिलकर भारत के ऊपर दिख रही तय हार को टाल दिया था. तब विहारी ने केवल 23 ही रन बनाए थे, लेकिन तब मांसपेशियों में खिंचाब के बावजद मौके की नजाकत के हिसाब से विहारी ने इसके लिए 160 गेंदों का सामना किया था. लेकिन इसके बावजूद विहारी के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं रहा. और सिडनी टेस्ट से अभी तक भारतीय टीम ने खेले 17 टेस्ट में विहारी केवल 3 ही मुकाबले खेले हैं. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान