T20 World Cup 2024: सुपर 8 राउंड में पहुंची भारतीय टीम, अब फाइनल में कैसे पहुंचेगी, ऐसा है पूरा समीकरण

T20 World Cup 2024 finals  Qualification scenario: भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच गई है. 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि लीग चरण से टॉप 8 टीम सुपर 8 में क्वालीफाई करने में सफल रही है. अबतक 7 टीमों के नाम तय हो गए हैं. एक टीमों के नाम का फैसला होना  है. लेकिन उम्मीद है कि बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में क्वालीफाई कर जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indian Team T20 World cup Final 2024

T20 World Cup 2024 finals  Qualification scenario: भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच गई है. 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि लीग चरण से टॉप 8 टीम सुपर 8 में क्वालीफाई करने में सफल रही है. अबतक 7 टीमों के नाम तय हो गए हैं. एक टीमों के नाम का फैसला होना  है. लेकिन उम्मीद है कि बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, सुपर 8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. सभी टीमें अपने ग्रुप की अन्‍य 3 टीमों से मुकाबला करेंगी. यानी भारत को अपने ग्रुप से तीन टीमों के खिलाफ मुकाबला करना होगा. 

ये भी पढ़े-  "सिर्फ़ 10-15 गेंदों में बदल देता था मैच...", हरभजन सिंह ने इस बल्लेबाज को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर

सुपर 8 में कुछ ऐसा है टीमों का शेड्यूल और ग्रुप

 ग्रुप-1   -  भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश/नीदरलैंड    

 ग्रुप-2- इंग्लैंड, अमेरिका, साउथ अफ्रीका,  वेस्टइंडीज

सुपर 8 का पूरा शेड्यूल

अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका- 19 जून-        रात 8 बजे, एंटीगुआ
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज -20 जून    सुबह 6 बजे    सेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs भारत    - 20 जून              रात 8 बजे    बारबाडोस
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश/नीदरलैंड  - 21 जून  सुबह 6 बजे    एंटीगुआ
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका 21 जून  रात 8 बजे    सेंट लूसिया
यूएसए vs वेस्टइंडीज ,                   22 जून  सुबह 6 बजे    बारबाडोस
भारत vs बांग्लादेश/नीदरलैंड            22 जून  रात 8 बजे    एंटीगुआ
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया    23 जून         सुबह 6 बजे    सेंट विन्सेंट
यूएसए vs इंग्लैंड    23 जून            रात 8 बजे    बारबाडोस
वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका    24 जून          सुबह 6 बजे    एंटीगुआ
ऑस्ट्रेलिया vs भारत    24 जून                      रात 8 बजे    सेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs बांग्लादेश/नीदरलैंड 25 जून   सुबह 6 बजे    सेंट विन्सेंट

सुपर 8 में भारत के मैच 

अफगानिस्तान vs भारत    - 20 जून ,   रात 8 बजे, बारबाडोस

भारत vs बांग्लादेश/नीदरलैंड  22 जून   रात 8 बजे, एंटीगुआ

ऑस्ट्रेलिया vs भारत               24 जून     रात 8 बजे, सेंट लूसिया             

Advertisement

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों को कम से कम दो मैच तो जीतने ही होंगे. ऐसे में भारतीय टीम को अपने ग्रुप से अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश/नीदरलैंड के साथ होने वाले तीन मैचों में से कम से कम दो मैच हर हाल में जीतने होंगे. 

Advertisement

ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 4 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

सुपर 8 में दो ग्रुप बनाए हैं. इन दो ग्रुप में से एक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें तो वहीं, दूसरे ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेेमीफाइनल में पहुंचेगी. यानी 4 टीम यहां से समीफाइनल में जाएगा. 

Advertisement

फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

सुपर 8 में 2 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वहीं, सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है. यानी भारत को फाइनल में पहुंचना है तो कम से कम 4 से 5 मैच हर हाल मे ंजीतनें होंगे. 

Advertisement

सुपर 8  में करना होगा दमदार परफॉर्मेंस---ऐसा है समीकरण

अफगानिस्तान vs भारत  - जीत भारत

भारत vs बांग्लादेश/नीदरलैंड  - जीत, भारत

भारत vs ऑस्ट्राेलिया- जीत भारत

ऐसा होने पर भारत पहुंचेगी सेमीफाइनल में

सेमीफाइनल मैच जीतने पर टीम इंडिया खेलेगी 29 जून को फाइनल

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article