Asia Cup 2022 Price Money: राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे श्रीलंका (Sri Lanka) के लिये क्रिकेट के मैदान पर उसके 11 खिलाड़ी नायक बनकर उभरे जिन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को 23 रन से हराकर रविवार को छठी बार एशिया कप जीता और देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी. यह जीत सिर्फ श्रीलंका के क्रिकेट के लिये ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और राजनीतिक तौर पर भी काफी मायने रखती है । एक समय पांच विकेट 58 रन पर गंवाने के बाद भानुका राजपक्षा के 45 गेंद पर नाबाद 71 रन की मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 170 रन बनाये.
जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रन पर आउट हो गई जबकि एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 93 रन था. तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशान ने चार ओवर में 34 रन देकर चार और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये.
विजेता टीम को मिले 1.20 करोड़ रुपये
राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता से जूझ रही श्रीलंका के लिए एशिया कप का खिताब जीतना राहत लेकर आया है. दरअसल, एशिया कप का खिताब जीतने पर श्रीलंकाई टीम को लगभग 1.20 करोड़ रुपये दिए गए हैं (1.5 लाख डॉलर). वहीं, हारने वाली टीम यानि पाकिस्तान कोकरीब 60 लाख रुपये (75 हजार डॉलर) प्राइज मनी के रूप में मिले हैं.
वहीं, इसके अलावा टूर्नामेंट में कमाल करने वाले खिलाडियों पर भी पैसों की बारिश हुई है. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब वानिंदु हसरंगा को मिले, जिसे लगभग 11.94 लाख रूपये दिया गया. इसके अलावा प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब भानुका राजपक्षे को मिले जिसे इनाम के रूप में करीब 4 लाख रुपये मिले हैं.
एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 281 रन
विराट कोहली (भारत) – 276 रन
इब्राहिम जादरान (AFG) – 196 रन
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 11 विकेट
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- 9 विकेट
शादाब खान (पाकिस्तान)- 8 विकेट (भाषा के साथ इनपुट)
T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe