ENG vs NZ : LORD's Test के पहले दिन की 5 बड़ी बातें, नए गेंदबाज की धमाकेदार एंट्री

इंग्लैंड के लिए आज एक नए तेज गेंदबाज मैटी पोट्स (Matty Potts) ने डेब्यू किया. उनका ये डेब्यू बड़ा ही शानदार रहा. उन्होंने अपने 9.2 ओवर  की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी को संभाल नहीं सकी
नई दिल्ली:

लॉर्ड्स (Lord's Test) के मैदान पर वैसे तो जब कोई भी मुकाबला खेला जाता है तो अपने आप में ऐतिहासिक हो जाता है लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जा रहे इस मुकाबला का पहला दिन कई मायनों में यादगार रहा. बल्लेबाजों के लिए लॉर्ड्स की पिच बेहद ही मुश्किल साबित हुई. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. चलिए बताते हैं आपको कैसे खास रहा इस टेस्ट मैच का पहला दिन. 

एक दिन में गिरे 17 विकेट
शुरू में ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इंग्लिश गेंदबाजों के सामने ढेर हो गई लेकिन जब इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की तो पहले विकेट के लिए ओपनरों ने 59 रन जोड़ दिए थे लेकिन दिन का खेल खत्म होते होते इंग्लैंड ने भी अपनी पारी के 7 विकेट खो दिए और अभी भी इंग्लैंड 16 रनों से पीछे है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- रहाणे ने बताया कौन सा शतक रहा उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक, फिटनेस पर भी दिया बड़ा अपडेट

Advertisement

23 सेकंड के लिए रोका गया मैच
इस मैच में ग्रेट स्पिनर रहे शेन वॉर्न को याद किया गया. पहले कमेंट्री बॉक्स का नाम शेन वॉर्न के नाम पर रखा गया. इसके बाद 23 ओवर खत्म होने के बाद 23 सेकंड के लिए मैच को रोका गया. मैदान पर मौजूद हर शख्स ने  शेन वार्न के लिए ताली बजाई और उनके सम्मान में खड़े हुए.

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड टीम में  नया गेंदबाज
इंग्लैंड के लिए आज एक नए तेज गेंदबाज मैटी पोट्स (Matty Potts) ने डेब्यू किया. उनका ये डेब्यू बड़ा ही शानदार रहा. उन्होंने अपने 9.2 ओवर  की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर भी किए. इससे पहले ये इंग्लैंड ने लिए अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- पोलार्ड और आकाश चोपड़ा आपस में भिड़े, तुरंत DELETE किया ट्वीट, अब वायरल हो रहा है स्क्रीनशॉट

बेन स्टोक्स नए कप्तान
काफी दिनों के बाद इंग्लैंड टीम अपने घर में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी थी. उनकी कप्तानी करने के तरीके की काफी तारीफ भी हो रही है. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान को बदला गया है इससे पहले कप्तानी जो रूट के पास थी लेकिन एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद उनको बोर्ड ने कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया था. 

आखिरी 8 रनों के लिए खोए 5 विकेट
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी को संभाल नहीं सकी. दिन का खेल खत्म होते होते इंग्लैंड की टीम ने अपने 7 विकेट खो दिए. आखिर में सिर्फ 8 रन बनाकर इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट खो दिए. पहले दिन के खेल के खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम अभी भी 16 रन पीछे है.

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्यों Pakistan ने भी माना इंडिया का लोहा?
Topics mentioned in this article