नाथन लियोन ने किया करिश्मा, तोड़ दिया महान शेन वार्न का रिकॉर्ड, एशियन धरती पर रचा इतिहास

India vs Australia Shane Warne record इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन भारतीय पारी के दौरान 3 विकेट लेने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Nathan Lyon ने तोड़ा Shane Warne का रिकॉर्ड

India vs Australia Shane Warne Record: इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन भारतीय पारी के दौरान 3 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसा कर उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. लियोन अब एशियन धरती पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर लियान (Nathan Lyon) ने महान शेन वार्न (Shane Warne) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वार्न ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से एशियन धरती पर कुल 127 विकेट लिए थे. अब लियोन उनसे आगे निकल गए हैं. 

सर रविंद्र जडेजा ने किया कमाल, बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने यह खबर लिखे जाने कर एशियन धरती पर कुल 129 विकेट अपने नाम कर लिया है. इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी हैं जिन्होंने एशिया में खेलते हुए कुल 98 विकेट अर्जित किए थे. वहीं, डेल स्टेन ने 92 विकेट लिए थे. जेम्स एंडरसन की बात करें तो उन्होंने एशियन धरती पर अबतक अपने करयिर में 82 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्‍श ने कुल 77 विकेट लेने का कमाल कर रखा है. 

एशिया में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
129* - नाथन लियोन (ऑस्‍ट्रेलिया)
127 - शेन वॉर्न (ऑस्‍ट्रेलिया)
98 - डेनियल विटोरी (न्‍यूजीलैंड)
92 - डेल स्‍टेन (दक्षिण अफ्रीका)
82 - जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड)
77 - कर्टनी वॉल्‍श (वेस्‍टइंडीज)

टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 109 रन पर सिमट गई. भारत की ओर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (22) ने बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन ने 3 विकेट तो वहीं, मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए. इसके अलावा टॉड मर्फी को 1 विकेट मिला. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Muslim Country कुवैत में किस जानवर का मांस खाते हैं लोग? | Arab Cuisine