अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने मिलकर टेस्ट में मचाया तहलका, गेंदबाजी से ऐसा धमाका कर दोहराया इतिहास

Indian Bowling pairs with most wickets in Tests, टेस्ट में जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के नाम है. वहीं, दूसरे नंबर पर शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्राथ हैं जिन्होंने टेस्ट में कुल 1001 विकेट आपस में मिलकर चटकाए थे. मुरलीधरन और चमिंडा वास ने टेस्ट में मिलकर कुल 895 विकेट लिए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अश्विन-जडेजा ने दोहराया इतिहास

Ashwin and Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय स्पिन जोड़ी अश्विन और जडेजा ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, अश्विन और जडेजा टेस्ट में भारत की ओर से  जोड़ी के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरी गेंदबाजी जोड़ी बन गई है. दोनों ने मिलकर कुल 500 विकेट टेस्ट में हासिल कर लिए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर इस समय हरभजन सिंह और अनिल कुंबले हैं. दोनों ने टेस्ट में मिलकर कुल 501 विकेट हासिल किए थे. जिसमें कुंबले ने 281 और भज्जी ने 220 विकेट लिए हैं. कुंबले और भज्जी ने 54 टेस्ट मैचों के दौरान कुल 501 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. वहीं, अश्विन और जडेजा ने 49 टेस्ट मैचों में एक साथ खेलकर कुल 500 विकेट आपस में बांटे हैं. इस दौरान अबतक अश्विन ने 274 विकेट और जडेजा ने 226 विकेट लिए हैं. अश्विन-जडेजा की जोड़ी टेस्ट में एक साथ खेलते हुए 500 विकेट लेने वाली भारत की दूसरी स्पिन गेंदबाजी जोड़ी बन गई है. 

इसके अलावा बिशन बेदी और बीएस चन्द्रशेखर ने आपस में मिलकर कुल 368 विकेट जोड़ी के रूप में टेस्ट में हासिल किए थे. दोनों ने साथ में कुल 42 टेस्ट मैच खेले थे. बिशन बेदी ने (184) और चन्द्रशेखर ने भी 184 विकेट इस दौरान लिए थे. 

Advertisement

टेस्ट में भारत के लिए जोड़ी के रूप में सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220) – 54 टेस्ट में 501
आर अश्विन (274) और रवींद्र जड़ेजा (226) – 49 टेस्ट में 500*
बिशन बेदी (184) और बीएस चन्द्रशेखर (184) – 42 टेस्ट में 368

Advertisement

वैसे, टेस्ट में जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के नाम है. वहीं, दूसरे नंबर पर शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्राथ हैं जिन्होंने टेस्ट में कुल 1001 विकेट आपस में मिलकर चटकाए थे. मुरलीधरन और चमिंडा वास ने टेस्ट में मिलकर कुल 895 विकेट लिए थे. 

Advertisement

भारतीय टीम जीत की दहलीज पर 
मोहम्मद सिराज के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के करीब पहुंच गया है,  सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लिये जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 183 की बढत लेने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी 24 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर चाय से 35 मिनट बाद घोषित करके वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट 76 रन पर गंवा दिये थे. उसे अभी भी 289 रन और बनाने हैं ।टी चंद्रपाल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर खेल रहे .

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के पीछे कौन, सामने आया खतरनाक सच | Pakistan | Khabron Ki Khabar