Shreyas Iyer और Ishan Kishan की BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कैसे हो सकती है वापसी, ऐसा है पूरा समीकऱण

BCCI Contract list 2024: बीसीसीआई ने किशन और अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखकर उन युवा खिलाड़ियों को कड़ा संदेश दिया है जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने के बजाय आईपीएल अनुबंध हासिल करने पर अधिक ध्यान देते हैं. (BCCI central contracts 2023-24: All you need to know)

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की अब कैसे होगी BCCI कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री

BCCI Contract list 2024:  ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (Shreyas Iyer And Ishan Kishan vs BCCI) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Contract) से बाहर कर दिया गया है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हो पाएगी. दरअसल, इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब खेला जाने वाला है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होना एक बड़ा झटका है. बता दें कि ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी गई थी. बता दें कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी ईशान अपनी घरेलू टीम झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट नहीं खेले थे. जिसके बाद वो बीसीसीआई के निशाने पर आ गए. बीसीसीआई से साफ तौर पर प्रेस रिलीज में बताया है कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल रहे हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा, तभी जाकर उनके चयन के बारे में सोचा जाएगा. बीसीसीआई ने किशन और अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखकर उन युवा खिलाड़ियों को कड़ा संदेश दिया है जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने के बजाय आईपीएल (IPL) अनुबंध हासिल करने पर अधिक ध्यान देते हैं. 

यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract: "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं..." रवि शास्त्री ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर लेकर दिया ये रिएक्शन

यह भी पढ़ें: "BCCI Central Contract: इन 5 खिलाड़ियों की भी हुई अनुबंध से छुट्टी, इस खिलाड़ी को न लेना थोड़ा हैरानी भरा

Advertisement

Advertisement

कैसे होगी टीम इंडिया में एंट्री
अब सवाल उठता है कि क्या दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो पाएगी. इसको लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि अनुबंध न मिलने के बाद भी अय्यर और किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हुए हैं. उदाहरण के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पिछले साल केंद्रीय अनुबंध से बाहर हो गए थे, लेकिन विश्व कप और अन्य टूर्नामेंट में वो न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. यानी अय्यर और ईशान का चयन अब भी टीम इंडिया में हो सकता है. 

Advertisement

BCCI Contract  में कैसे हो सकते हैं शामिल
दरअसल, बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि जो भी खिलाड़ियों ने एक निश्चित अवधि के अंदर कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हो उन्हें स्वत: ही सी ग्रेड में जगह मिल जाएगी. वहीं, दोनों खिलाड़ी इस बार  आईपीएल  2024 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. यदि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद दोनों का चयन टीम इंडिया में होता है और वहां अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद लगातार टीम में बने रहते हैं तो उन्हें दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल कर लिया जाएगा .

Advertisement

आईपीएल में कमाल दिखाकर करना होगा टीम इंडिया में एंट्री
मार्च में होने वाले आईपीएल के सीज़न में अय्यर और किशन के पास चयनकर्ताओं को आकर्षित करने का सबसे अच्छा मौका होगा.  जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में वापसी के लिए उन्हें सीज़न में असाधारण प्रदर्शन करना होगा. यदि अय्यर और किशन किसी भी प्रारूप में, जैसा कि नियम में बताया गया है, न्यूनतम मैचों में भाग लेते हैं तो दोनों को वर्तमान सीज़न के लिए ग्रेड C  के अनुबंध में शामिल कर लिया जाएगा.अनुबंध वापस पाने के लिए, उन्हें भारत के लिए खेलना होगा और इसके लिए, इस जोड़ी को अभी से आने वाले हर टूर्नामेंट  (घरेलू क्रिकेट) में बेहतर प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को अपने परफॉर्मेंस से प्रभावित करना होगा. 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?