Heinrich Klaasen Stumping video viral: धोनी (MS Dhoni vs Heinrich Klaasen) ने अपने करियर के दौरान होश उड़ाने वाले स्टंपिंग किए हैं जिसकी तारीफ आज भी होती है. लेकिन आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने एक ऐसा स्टंप किया है जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. आमतौर पर स्पिनर के खिलाफ विकेटकीपर स्टंप करते हैं लेकिन इस बार क्लासेन ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ स्टंपिंग करने का कमाल किया. यह एक ऐसा स्टंपिंग था जिसने गेंदबाज और बल्लेबाज के भी होश उड़ दिए. यह स्टंपिंग काफी मुश्किल था, क्योंकि गेंद 140KMPH की स्पीड के साथ फेंकी गई थी. धवन आगे बढ़कर गेंद को उड़ाना चाहते थे लेकिन भुवी की गेंद को खेलने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें- ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है बिल्कुल धोनी की तरह, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया
वहीं, स्टंप के करीब खड़े क्लासेन ने रफ्तार वाली गेंद को आसानी के साथ पकड़कर बैटर को स्टंप कर दिया. बल्लेबाज के पास अपने क्रीज में वापस आने का मौका भी नहीं मिला. Heinrich Klaasen ने तेजी दिखाई और रॉकेट के स्पीड से फेंकी गई गेंद को स्टंप के पीछे पकड़ा और धवन के स्टंप कर दिया. आईपीएल में क्लासेन द्वारा किया गया यह स्टंपिंग बेस्ट स्टंपिंग के तौर पर याद किया जाएगा.
मैच में धवन ने 16 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली. सोशल मीडिया पर फैन्स क्लासेन की स्टंपिंग की तुलना अब धोनी के स्टंपिंग से करने लगे हैं. यकीनन क्लासेन के लिए यह गर्व का क्षण है कि उनकी तुलना फैन्स धोनी से कर रहे हैं.
वैसे, मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स को हैदराबाद ने 2 रन से हरा दिया. जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, अब पंजाब किंग्स छठे नंबर पर मौजूद हैं. IPL Points Table की बात की जाए तो इस समय राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर केकेआऱ, तीसरे नंबर पर लखनऊ और चौथे नंबर पर सीएसके की टीम मौजूद है.