Suryakumar Yadav 'HATTRICK of Golden Ducks Video': भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) ने टीम को बेहतर शुरुआत दी. कप्तान रोहित ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए तो उनके जोड़ीदार गिल ने 49 गेंदों में 37 रन बनाए. रोहित (Rohit Sharma) और गिल (Shubman Gill) के विकेट के बाद केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी को संभाला और एक अच्छी अर्धशतकीय साझेदारी की.
विराट कोहली ने 72 गेंदों में 54 रन बनाए, लेकिन केएल राहुल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel Wicket) बल्लेबाज़ी करने आये और 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. उसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने विराट (Virat Kohli) के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया. विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को पांचवा झटका लगा, विराट ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक (Virat Kohli Half Century vs Aus) पूरा किया था और कुल 54 रन बनाकर एश्टन आगर (Ashton Agar Bowling) के 36 ओवर की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया के लिए विराट के बाद बल्लेबाज़ी करने आये सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आये और एश्टन आगर (Ashton Agar) के 36 ओवर की दूसरी गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए. अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Golden Ducks) in three consecutive match) तीन वनडे मैचों की सीरीज में लगातार शुन्य पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं और लगातार तीन वनडे मुकाबले में शुन्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए है. बता दें कि सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जो लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए हों.
ये भी पढ़ें-
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi