''चैंपियंस ट्रॉफी में उसी...'', बांग्लादेश को धोने के बाद हश्मतुल्लाह शहीदी का क्या है अगला प्लान? जरा सुनिए

Hashmatullah Shahidi Statement After Victory Against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ मिली खिताबी जीत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने अपना अगला प्लान बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hashmatullah Shahidi

Hashmatullah Shahidi Statement After Victory Against Bangladesh: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज को अफगान टीम ने 2-1 से अपने नाम आकर लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 नवंबर 2024 को शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां अफगानिस्तान की टीम 10 गेंद शेष  रहते 5 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली खिताबी जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''मेरी टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसे देख एक कप्तान के रूप में मैं बहुत खुश हूं. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. टॉस गंवाने के बाद हम थोड़े निराश थे, लेकिन अपने देखा दूसरी पारी में गेंद स्विंग और स्पिन हुई. लड़कों ने जिम्मेदारी को बखूबी संभाला. गुरबाज, आजमत और नबी ने अच्छा खेला दिखाया. मुझे उनपर गर्व है.''

यही नहीं अफगान कप्तान ने युवा विकेटकीपर स्टार रहमानुल्लाह गुरबाज की भी खूब सराहना की है. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''वह मैच विनर खिलाड़ी है. उसने हमारी टीम के लिए बहुत कुछ किया है. आशा है कि भविष्य में और चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह अपना यही मोमेंटम को बरकरार रखेगा.'' 

टीम के मौजूदा प्रदर्शन के बारे में बातचीत करते हुए  शहीदी ने कहा, ''हम जिस तरह से खेल रहे हैं, वह बहुत अच्छा है. आप देख रहे हैं टीम में सभी लड़के अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम अपनी टीम को और मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे. अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ है. हम उस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में उसी मोमेंटम के साथ जाने की कोशिश करेंगे.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में आई खुशखबरी! 359 दिन बाद मैदान में उतरे के लिए तैयार हुआ जाबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Pass होने के बाद Mumbai के उलेमाओं ने किया इसका विरोध | Muslim Community
Topics mentioned in this article