हसन अली ने चमचमाती घड़ी पहनकर यूं मारा पोज, साथी क्रिकेटर ने ऐसे लिए मजे

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ( Hassan Ali) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पाक तेज गेंदबाज ने चमचमाती नई घड़ी को पहनकर पोज मारते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हसन अली ने चमचमाती घड़ी पहनकर मारा पोज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हसन अली ने घड़ी पहनकर मारा पोज
साथी खिलाड़ी शादाब खान ने लिए मजे
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे सीरीज 8 जून से खेले जाएंगे

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ( Hassan Ali) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पाक तेज गेंदबाज ने चमचमाती नई घड़ी को पहनकर पोज मारते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसपर पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान (Shadab Khan) ने कमेंट कर मजे लिए हैं. हसन ने नई घड़ी पहनकर पोज देते हुए तस्वीर शेयर की जिसके बाद शादाब ने मजाकिया लहजे से लिखा, 'अच्छी घड़ी है अब हाथ नीचे कर लो.' बता दें कि हसन अली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. यही कराण है कि उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट खूब वायरल भी होते हैं.  बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में बेन स्टोक्स ने ऐसा कर जीत लिया दिल, नहीं पहनी अपने नाम वाली जर्सी, जानिए क्यों..

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. वनडे सीरीज का आगाज 8 जून से होगा और 12 जून को आखिरी वनडे मैच खेली जाएगी. बता दें कि वनडे सीरीज के सभी मैच मुल्तान में खेले जाने वाले हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हसन अली और शादाब खान भी खेलते हुए दिखेंगे. 

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ यह वनडे सीरीज पुनर्निर्धारित सीरीज (West Indies tour of Pakistan, 2021-22)  हैं. इससे पहले जब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी तो 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी. जिसमें पाकिस्तान तीनों मैच जीतने में सफल रहा था. बता दें कि कोरोना के मामले आने के बाद सीरीज को बीच में ही रोक दिया गया था. अब रीशेड्यूल सीरीज जून में खेली जाएगी. 

Advertisement

कुछ ऐसे खत्म हो गया था टीम इंडिया के दो सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों का करियर, खास अंदाज के कायल थे फैन्स

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article