केएल राहुल के साथ इस शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल हुए हर्षल पटेल

कल के मुकाबले में पटेल जिस तरह आउट हुए वह काफी दिलचस्प रहा. दरअसल कल के मुकाबले में उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की एक गेंद को पीछे हटकर ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केएल राहुल के साथ इस शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल हुए हर्षल पटेल
हर्षल पटेल हुए हिट विकेट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हर्षल पटेल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के लिए T20I क्रिकेट में हिट विकेट होने वाले बनें दूसरे खिलाड़ी
पटेल से पहले T20I क्रिकेट में हिट विकेट हो चूके हैं केएल राहुल
कोलकाता:

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का तीसरा मुकाबला बीते कल कोलकाता (Kolkata) स्थित ऐतिहासक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कीवी टीम को 73 रनों से परास्त करते हुए इस सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया. 

दूसरे एवं तीसरे T20 मुकाबले में मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए 31 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया. पहले पहल तो वह दोनों मुकाबलों में अपने उम्दा गेंदबाजी से हिट रहे, वहीं जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वह यहां भी छा गए. पटेल ने देश के लिए कल अहम मौकों पर 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली खिताबी सफलता से भारतीय दिग्गज हुए खुश, पोस्ट कर कहा...

पटेल ने कल के मुकाबले में 11 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक शानदार छक्का निकला. मैच के दौरान वह जिस तरीके से आउट हुए वह भी काफी दिलचस्प रहा. दरअसल कल के मुकाबले में उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की एक गेंद को पीछे हटकर ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. 

इस बीच देखा गया कि जब वह शॉट खेलने का प्रयास कर थे उस दौरान वह क्रीज के काफी भीतर चले गए थे, जिसकी वजह से उनका बैट स्टंप से टकरा गया. नतीजन उन्हें हिट विकेट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. 

Happy Birthday Umran Malik: आरसीबी के दिग्गजों को दहलाने वाले रफ्तार के सौदागर मलिक आज मना रहे हैं 22वां जन्मदिन

Advertisement

इसके साथ ही पटेल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. दरअसल उनसे पहले भारतीय टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट होकर पवेलियन लौटने का शर्मनाक रिकॉर्ड केवल केएल राहुल के नाम दर्ज था. वह साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हिट विकेट होकर पवेलियन लौटे थे. वहीं कल के मुकाबले में कुछ उसी तरह आउट होकर पटेल भी उनके साथ इस शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं. 

फैंटेसी गली: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज

. ​

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच शर्तों के साथ युद्धविराम लागू | NDTV India