बांग्लादेश के नुरूल ने कोहली पर लगाया ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप तो भड़क गए हर्षा भोगले, दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब

Nurul Hasan on Virat Kohli: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) ने भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप लगाया है जिस मैदानी अंपायरों ने नहीं देखा और उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में 5 संभावित पेनल्टी रनों से महरूम रहना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बांग्लादेशी फैन्स पर भड़के हर्षा भोगले

Nurul Hasan on Virat Kohli: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) ने भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर ‘फर्जी फील्डिंग' का आरोप लगाया है जिस मैदानी अंपायरों ने नहीं देखा और उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में 5 संभावित पेनल्टी रनों से महरूम रहना पड़ा. बारिश के कारण जीत के लिये 16 ओवर में 151 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम पांच रन से हार गई . नुरूल हसन के इस आरोप के बाद हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ट्वीट कर अपनी राय दी है. हर्षा ने ट्वीट कर लिखा है कि, कोहली को ऐसा करते हुए किसी ने नहीं देखा है और नाही अंपायर ने देखा, ऐसे में कैसे कोई इसपर एक्शन ले सकता है. 

हर्षा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फर्जी फील्डिंग की घटना पर सच तो यह है कि किसी ने नहीं देखा, अंपायर और ना बल्लेबाजों ने भी और हमने भी नहीं देखा, आईसीसी के नियम 41.5 के अनुसार फर्जी फील्डिंग को देखते हुए दंडित करने का प्रावधान है (अंपायर को इससे सहमत होना होता है.) लेकिन किसी ने इसे नहीं देखा, तो ऐसे में क्या हो सकता था.'

मोहम्मद शमी के होने के बाद भी अर्शदीप सिंह से क्यों कराई गई आखिरी ओवर, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

इसके साथ-साथ हर्षा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि  किसी ने मैदान गीली होने की शिकायत की है. शाकिब सही थे जब उन्होंने कहा कि उसे बल्लेबाजी पक्ष को इसका फायदा मिलेगा.अंपायरों और क्यूरेटरों को खेल को तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि ऐसा करना संभव ने हो सके और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला ताकि कम से कम समय बर्बाद हो. इसलिए, बांग्लादेश में मेरे दोस्तों के लिए, कृपया फर्जी फील्डिंग या गीली परिस्थितियों को लक्ष्य तक न पहुंचने के कारण के रूप में न देखें. अगर कोई बल्लेबाज अंत तक टिका रहता तो बांग्लादेश जीत सकता था. हम सब इसके दोषी हैं....जब हम बहाने खोजते हैं, तो हम इससे आगे नहीं बढ़ सकते हैं'. 

दरअसल, नुरूल सातवें ओवर की घटना का जिक्र कर रहे थे. वीडियो रिकॉर्डिंग में दिखाया गया कि अर्शदीप ने डीप से गेंद फेंकी और नुरूल का कहना है कि प्वाइंट पर खड़े कोहली ने उसे पकड़कर रिले थ्रो से दूसरे छोर पर फेंकने का एक्शन किया . दोनों बल्लेबाजों लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं जिससे नुरूल के इस तर्क पर सवाल उठते हैं.

Advertisement

आईसीसी की खेलने की शर्तों के नियम 41 . 5 के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को जान बूझकर बाधा नहीं पहुंचा सकती या उसका ध्यान नहीं भटका सकता. अगर अंपायर को ऐसा लगता है कि किसी खिलाड़ी ने नियम तोड़ा है तो वह डैड बॉल घोषित करके पेनल्टी के पांच रन दे सकते हैं. चूंकि शांतो और लिटन ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं तो उनका ध्यान भटकने का सवाल ही नहीं उठता.  ऐसी संभावना है कि मैच अधिकारियों की आलोचना के कारण नुरूल को सजा मिल जाये. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़े-

मैच का टर्निंग प्वाइंट सेट करने वाले KL Rahul ने लिटन दास के रन आउट पर क्या कहा? देखें उस थ्रो का Video

Watch video: कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

Advertisement

ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले

Featured Video Of The Day
Donald Trump का दावा: न्यूक्लियर रेस शुरू! क्या वाकई हो रहे हैं गुपचुप परीक्षण? | NDTV India