IND vs ENG, 3rd Test: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के इन तीन धुरंधरों से पार पा गई टीम इंडिया तो उसकी जीत पक्की!

India vs England, 3rd Test Match: लॉर्ड्स टेस्ट भारतीय टीम को इंग्लैंड के इन तीन स्टार खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harry Brook
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की तीसरी टेस्ट मैच लॉर्ड्स में शुरू हो रही है, जिसमें भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें हैं.
  • पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने लीड्स में जीत हासिल की जबकि भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.
  • इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पहले दो मैचों में 70 की औसत से 280 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

India vs England, 3rd Test Match: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का रोमांच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जारी सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था. जहां मेजबान टीम को 84 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत मिली थी. उसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया. यहां गिल एंड कंपनी जबर्दस्त तरीके से वापसी करने में कामयाब रही. भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी थी.

जारी सीरीज का तीसरा मुकाबला अब लॉर्ड्स में खेला जाएगा. जिसका आगाज आज से हो रहा है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया जीत हासिल कर सकती है. मगर विपक्षी टीम की तरफ से तीन ऐसे स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जो भारतीय फैंस के उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं. उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

हैरी ब्रूक

लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का आता है, जो जारी सीरीज में काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए संकट पैदा कर सकते हैं. 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए शुरूआती दो मुकाबलों में 70 की औसत से 280 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है.

Advertisement

जो रूट

जारी सीरीज में जरुर जो रूट उस लय में नजर नहीं आए हैं. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. मगर उनके प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. टीम इंडिया को वह कई मौकों पर गंभीर दर्द भी दे चुके हैं. ऐसे में जब गिल एंड कंपनी मैदान में आज उतरेगी तो उनकी कोशिश रहेगी कि वह जल्द से जल्द उन्हें पवेलियन की राह दिखाएं.

Advertisement

जोफ्रा आर्चर

30 वर्षीय आर्चर की तुलना मौजूदा समय में दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में की जाती है. शुरूआती दो टेस्ट मैचों में वह चोट की वजह से शिरकत नहीं कर पाए थे. मगर अब वह पूरी तरह से फिट हैं और इंग्लैंड के पेस अटैक की अगुवाई करने के लिए हैं. उनका कहर मैदान में देखने को मिला तो टीम इंडिया की स्थिति काफी दयनीय हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Shubman Gill: जो कोई नहीं कर पाया, लॉर्ड्स में वो कारनामा करेंगे शुभमन गिल, पांच बड़े रिकॉर्ड होंगे चकनाचूर!

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar में Voter list को लेकर Pappu Yadav ने कही ये बड़ी बात | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article