भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जड़ा है. हरमनप्रीत कौर ने केंटबरी के सेंट लोरेंस ग्राउंड पर हो रहे मुकाबले में अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा और टीम इंडिया को वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. हरमनप्रीत ने अपनी इस नाबाद पारी के दौरान मंधाना के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
मंधाना के रिकॉर्ड की बराबरी की
हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 111 गेंदों पर नाबाद 143 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के भी लगाए. हरमनप्रीत कौर ने वनडे में अपने पांचवें शतक के साथ ही स्मृति मंधाना के वनडे में पांच शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह दोनों बल्लेबाज अब महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं. वहीं भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है, जिन्होंने सात शतक लगाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को 12 रनों के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा. शेफाली 8 रन बनाकर आउट हुईं. स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई. भाटिया 26 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं. वहीं स्मृति मंधाना ने 40 रनों का योगदान दिया. मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में अपने 3 हजार रन भी पूरे किए.
इसके बाद हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. हरलीन ने 58 रनों की पारी खेली. हरलीन के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर के साथ 50 रनों की साझेदारी की. पूजा के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं दीप्ति शर्मा के साथ हरमनप्रीत ने 71 रनों की साझेदारी की. हरमनप्रीत और दीप्ति की जोड़ी ने आखिरी के चार ओवरों में 71 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 333 तक पहुंचाया. वनडे फार्मेट में भारतीय महिला टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम का यह सर्वोच्च स्कोर है.