- भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें पहला मैच साउथेम्प्टन में हुआ था.
- पहले वनडे मैच में हरलीन देओल ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 27 रन बनाए और चार चौके लगाए.
- 22वें ओवर में रन लेते समय हरलीन देओल की लापरवाही के कारण वह रन आउट हो गईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Harleen Deol, ENG Women vs IND Women: मौजूदा समय में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. जारी सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार (16 जुलाई 2025) को साउथेम्प्टन में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम को चार विकेट से जीत मिली. इसके बावजूद मैच के दौरान हरलीन देओल जिस तरह से आउट हुईं. उसपर क्रिकेट प्रेमियों की भौहें चढ़ी हुई हैं.
दरअसल, भारतीय टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आई हरलीन अच्छे टच में नजर आ रही थीं. मगर 22वें ओवर में रन लेते समय अपनी लापरवाही की वजह से वह रन आउट हो गईं. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हरलीन विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 22वां ओवर डाल रही चार्ली डीन की चौथी गेंद पर सिंगल लेने का प्रयास कर रही हैं. वह आसानी से क्रीज की तरफ बढ़ रही थीं. मगर सुस्ती की वजह से वह बल्ला क्रीज के अंदर डाल पाती उससे पहले ही डेविडसन रिचर्ड्स ने अपनी सीधे थ्रो पर उनका काम तमाम कर दिया.
रन लेते दौरान हरलीन देओल ने जिस तरह से लापरवाही बरती. वहीं बात क्रिकेट प्रेमियों को भा नहीं रही है. वह सोशल मीडिया पर महिला खिलाड़ी से खुश नजर आ रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं.
@side_hopelessX नाम के फैन ने लिखा है, 'अगली बार जब हरलीन देओल मैदान पर उतरेंगी, उससे पहले उन्हें थोड़ा और सो लेना चाहिए.'
@gsp1591 नाम के शख्स ने लिखा है, 'वह दौड़ने में भी गंभीर नहीं हैं.'
@sphere_stat31 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'फोकस की जरूरत है.'
पहले वनडे में 27 रन बनाने में कामयाब रहीं हरलीन
बात करें पहले वनडे में हरलीन देओल के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 61.36 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस बीच उनके बल्ले से चार चौके निकले.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: वो 3 बड़े कारण, जिनकी वजह से करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को चौथे टेस्ट में मिलेगा मौका