मुंबई में हार्दिक पांड्या की और अधिक हूटिंग होगी पर उन्होंने गजब का धैर्य दिखाया: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी

मुंबई इंडियन्स की टीम टाइटंस से छह रन से हार गई और अगले सप्ताह सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को लगता है कि मुंबई इंडियन्स एक अप्रैल को यहां जब अपना पहला घरेलू आईपीएल मैच खेलेगा तो कप्तान हार्दिक पंड्या को और अधिक हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है. तिवारी का हालांकि मानना है कि इस ऑलराउंडर के पास इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी धैर्य है. सत्र की शुरुआत से पहले मुंबई के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हार्दिक रविवार को जब अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरे तो अहमदाबाद में प्रशंसकों ने उनकी हूटिंग की.

मुंबई इंडियन्स की टीम टाइटंस से छह रन से हार गई और अगले सप्ताह सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी.

तिवारी ने पीटीआई वीडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘आपको यह देखना होगा कि यहां मुंबई में उसका स्वागत कैसे किया जाता है. मुझे लगता है कि यहां उसकी थोड़ी अधिक हूटिंग होने वाली है क्योंकि एक प्रशंसक के रूप में, मुंबई या रोहित शर्मा के प्रशंसक के रूप में, किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि कप्तानी हार्दिक को दी जाएगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच ट्रॉफियां दीं, इसके बावजूद उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी. मुझे नहीं पता कि क्या कारण है लेकिन मुझे लगता है कि यह प्रशंसकों को पसंद नहीं आया. और मैदान पर आपको इसी की प्रतिक्रिया दिख रही है.''हालांकि हार्दिक इस स्थिति से जिस तरह निपटे उससे तिवारी प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हाल ही में टेलीविजन के माध्यम से जो कुछ भी देख रहा हूं, हूटिंग के बावजूद उसने धैर्य बनाए रखा, वह नर्वस नहीं हुआ जो अच्छे स्वभाव की निशानी है.''

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री तिवारी ने कहा कि हार्दिक को अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना होगा जिससे कि वह एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अच्छी स्थिति में रहें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Sameer Rizvi: IPL करियर की पहली गेंद पर गगनचुम्बी छक्का, अपने ही फैन के दीवाने हुए 'धोनी' का रिएक्शन हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- 0.6 सेकंड का रिएक्शन टाइम,  2.3 मीटर की छलांग, 42 साल के धोनी ने हवाई कैच लेकर मचाया बवाल, विश्व क्रिकेट चौंका,Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में चुनाव, गिरिराज का बुर्का दांव | Sawaal India Ka | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article