हार्दिक पंड्या की बेटे के साथ Instgram पर क्यूट पिक हुई वायरल, दिख रहे खुद पर चर्चा से बेपरवाह

T20 World Cup: हार्दिक को इन दिनों हर मंच पर विश्व कप टीम में जगह दिए जाने को लेकर जोर-शोर से चर्चा चल रही है. उन पर बीसीसीआई 15 को फैसला लेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हार्दिक पंड्या इन दिनो चर्चाओं और सवालों से घिरे हुए हैं
नयी दिल्ली:

T20 World Cup: अगले कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम  में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है. सूत्रों के अनुसार उन्हें विश्व कप का टिकट मिलेगा या नहीं, यह आने वाले शुक्रवार को तय हो जाएगा. बहरहाल, इस सब तनाव से दूर हार्दिक अपने परिवार और बेटे के साथ खुशनुमा समय गुजार रहे हैं. इंस्टाग्राम पर हार्दिक की उनके बेटे के साथ तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. हार्दिक के तस्वीर को पोस्ट करने के करीब तीन घंट के अंदर ही करीब चौदह लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 

तस्वीर में अपनी कमर की चोट से जूझ रहे हार्दिक अपने बेटे के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते दिकायी पड़ रहे हैं. हार्दिक इस खुशनुमा तस्वीर को पोस्ट कर चाहने वालों को यह मैसेज देने की भी कोशिश कर रहे हैं कि फिलहाल वह विश्व कप के लिए भारतीय टीम में खुद को लेकर चल रही चर्चाओं को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. 

Advertisement

पंड्या का हालिया समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल में जहां उन्होंने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की, तो बल्ले से वह एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ सके. और वह लगातार अपनी फिटनेस और बॉलिंग न करने के लिए ही चर्चा में बने रहे. और अब विश्व कप में उनके चयन को लेकर मीडिया और प्रशंसकों ने उंगली उठानी शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें 
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित

Advertisement

VIDEO:  ​कौन बनेगा T20 लीग का चैंपियन, किसकी दावेदारी है सबसे मज़बूत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar पर जारी घमासान से किसे नफा किसे नुकसान? | Hot Topic | NDTV India