डेविड मिलर की आक्रमकता से डरे हार्दिक पांड्या, याद दिलानी पड़ी आईपीएल...

भारत के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में अफ्रीकी अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर प्रचंड फॉर्म में नजर आए. मिलर के 33वें जन्मदिन पर पांड्या ने उनके साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की T20I श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते कल राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की झोली में से जीत निकाल ली. पहले T20 मुकाबले में मिलर ने जहां 31 गेंद में चार चौके एवं पांच छक्के की मदद से 64 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं डुसेन ने 46 गेंद में सात चौके एवं पांच छक्के की मदद से 75 रनों की नाबाद साहसिक पारी खेली. 

पहले T20I मुकाबले में अफ्रीकी टीम की जीत में स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. दरअसल शुरुआत में जब रासी वैन डर डुसेन भारतीय बल्लेबाजों के सामने फंसते हुए नजर आ रहे थे, वहीं मिलर ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए लगातार तेजी से रन बनाते रहे. 

मालदीव में परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का ने बेटी के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

Advertisement

अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. मिलर के 33वें जन्मदिन पर आईपीएल में उनके साथी खिलाड़ी रहे जीटी के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं. 

Advertisement

पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जीटी की जर्सी में मिलर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे मिली लेकिन आईपीएल बीत चूका है.' 

Advertisement

बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग में माहिर खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, घरेलू प्रदर्शन देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement

बता दें आईपीएल में पांड्या और मिलर की जोड़ी ने जीटी को कई मुकाबलों में हारी हुई बाजी जिताई थी. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जुगलबंदी भी काफी अच्छी देखी गई थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pakistani Army से Training कैसे Bangladesh को पड़ेगी भारी? भारत की कैसी है तैयारी? | Khabron Ki Khabar