Hardik Pandya vs Nicholas Pooran: तीसरे टी-20 में जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने निकोलस पूरन को लेकर बयानबाजी की थी और कहा था कि यदि पूरन को लगता है कि वो उनकी गेंदों को मार सकते हैं तो ऐसा करके दिखाएं. मुझे पता है कि वो सुनेगा और आगे तैयारी के साथ आएगा. ऐसे में जब पांचवें टी-20 में पूरन और हार्दिक का आमना -सामना हुआ तो बाजी कैरेबियन बल्लेबाज ने मारी. दरअसल, तीसरे ओवर में पूरन ने हार्दिक के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया था और पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय कप्तान की गेंदबाजी की लेंथ बिगाड़ कर रख दी.
बता दें कि पांचवें टी-20 में हार्दिक ने 3 ओवर में 32 रन दिए और एक भी विकेट लेने में असफल रहे. वहीं, दूसरी ओर पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन की पारी खेली, पूरन को तिलक वर्मा ने आउट किया. लेकिन इसमें हैरानी की बात ये है कि पूरन का कैच लेग स्लिप में हार्दिक ने ही लपका था.
इस पूरे सीरीज में पूरन ने जमकर बल्लेबाजी और कुल 176 रन बना पाने में सफल रहे इस टी-20 सीरीज में पूरन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. दूसरी ओर मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 18वें ओवर में ही जीत हासिल करने में सफल रही.
भारत के खिलाफ T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज बल्लेबाज
184 - निकोलस पूरन, वेस्टइंडीज का भारत दौरा,2022
178 - कॉलिन मुनरो, NZ का IND दौरा, 2020
176 - निकोलस पूरन, वेस्टइंडीज- यूएसए का भारत दौरा, 2023
173 - ब्रैंडन किंग, वेस्टइंडीज -यूएसए का भारत दौरा, 2023
172 - जोस बटलर, इंग्लैंड का भारत दौरा, 2021
WI vs IND: वसीम जाफर ने बताया, किस गलती के कारण भारत को मिली पांचवें T-20 में हार
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video