'रोहित, सूर्या, बोल्ट...', SRH के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने धुरंधरों को लेकर जानें क्या कहा

Hardik Pandya Statement After Victory Against Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya

Hardik Pandya Statement After Victory Against Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बीते कल (23 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां एमआई की टीम सीजन की पांचवीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'खुशी हो रही है, लगातार जीत रहे हैं. काफी खुश हूं कि हमारे खिलाड़ी खेल को अच्छी दिशा में लेकर जा रहे हैं. रोहित, सूर्या, बोल्ट, दीपक, सभी महसूस कर रहे हैं कि अगर वे एक बार सही रास्ते पर आ जाएं, तो टीम को बेहतर संयोजन मिलता है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया है. पूर्ण रूप से यह काफी अच्छी जीत है.'

पंड्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं हमेशा पहले से बनाए हुए प्लान पर निर्भर नहीं रहना चाहता हूं. मैच को देखना चाहता हूं और उसके हिसाब से प्रतिक्रिया देना चाहता हूं.' 

युवा क्रिकेटर पुथुर की गेंदबाजी पर उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'एक वक्त हम चाहते थे कि उसे मौका दें, वह कुछ रिस्क ले और हमें विकेट निकालकर दे. लेकिन इस युवा खिलाड़ी को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, उसके लिए यह मुश्किल घड़ी थी. मैं इसे समझ सकता हूं.'

दरअसल, 24 साल के विग्नेश पुथुर को शुरुआती तीन मैचों के बाद खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन टीम ने इस युवा को एसआरएच के खिलाफ दोबारा मौका दिया.

उन्होंने कहा, 'हम हर विभाग में बेहतर हो सकते हैं. हम स्पष्ट रूप से साफ-सुथरा खेलना चाहते हैं, इस बारे में हमने चर्चा की थी. हम इस जीत से काफी संतुष्ट हैं.'

यह भी पढ़ें- मैट शॉर्ट के बाद अब इस अफ्रीकी दिग्गज ने PSL को कहा अलविदा, कहीं फीकी न पड़ जाए पीएसएल की चमक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namaste India: Dipu Das की हत्या भड़का हिंदूओं का गुस्सा? | Pollution, Fog से दिल्ली का बुरा हाल
Topics mentioned in this article