'पूरी तरह बेनकाब...', रोहित शर्मा की फॉर्म पर भौचक्के नहीं है हार्दिक पंड्या, जीत के बाद कही दिल की बात

Hardik Pandya Statement After Victory Against Chennai Super Kings: सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा आपको रोहित के फॉर्म की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. वह ऐसे ही वापसी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya

Hardik Pandya Statement After Victory Against Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. अपने पिछले तीनों मुकाबलों में पंड्या एंड कंपनी ने जीत हासिल की है. टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला बीते कल (20 अप्रैल 2025) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां एमआई की टीम ने 26 गेंद शेष रहते नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'जिस तरह से हमने खेला, हम जानते हैं कि यह हाई-स्कोरिंग गेम था. जिस तरह से रोहित और सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी की, वह टीम के लिए राहत जैसी थी.'

हार्दिक ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आपको रोहित के फॉर्म की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. वह ऐसे ही वापसी करते हैं. हमें पता है, जब वह अच्छे फॉर्म में लौटते हैं, तो विपक्षी टीम को पूरी तरह बेनकाब कर देते हैं. हम वापस अपने बेसिक्स पर जा रहे हैं. हम कोई बड़ा कारनामा नहीं करने जा रहे, हम सिंपल क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उसी पर टिके हुए हैं.'

पंड्या ने कहा, 'हमें पता था, वह खेल में हमसे पीछे चल रहे हैं, फिर भी खेल को काबू में रखना चाह रहे थे. तेज गेंदबाज रन के लिए जा रहे थे, पर हमें पता था 175 कोई बड़ा स्कोर नहीं है. हम अच्छे खेल से ज्यादा दूर नहीं हैं. हमें बस पता करने की जरूरत है कि हम गेंदबाजी में मैच को खत्म कैसे करें, क्योंकि यही एक कारण है, जिससे हमें मैच गंवाना पड़ जाता है.'

एमआई को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे एमआई की टीम ने 15.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 45 गेंद में नाबाद 76 और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में नाबाद 68 रनों का योगदान दिया. उम्दा पारी के लिए रोहित को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

यह भी पढ़ें- अब भी IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK, धोनी की टीम को करना होगा बस यह काम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Typhoon Ragasa ने Hong Kong और China में मचाई तबाही, Taiwan और Phillipines में भारी नुकसान
Topics mentioned in this article