कोविड के चपेट में आए हरभजन सिंह, खुद को घर में किया आइसोलेट

भारतीय क्रिकेट टीम के 41 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 41 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोरोना महामारी के चपेट में आ गए हैं. इस खबर की पुष्टि स्वयं पूर्व क्रिकेटर ने की है. उन्होंने शुक्रवार यानी आज सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया उनमें कोविड के हल्के लक्षण आए हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ी ने खुद के कोविड पॉजिटिव पाए जानें के बाद अपने आपको क्वारनटीन कर लिया है.

भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि पॉजिटिव पाए जानें के बाद वह सावधानी बरत रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों को भी सचेत किया है जो उनके संपर्क में आए थे. उन्होंने कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लें. 

Advertisement

विकेट मिलते ही अफगान तेज गेंदबाज ने शेर की तरह भरी हुंकार, आप भी देखें जश्न का अनोखा वीडियो

Advertisement

बता दें हरभजन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया है. दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास लेने के बाद ऐसी संभावनाएं नजर आ रही हैं कि वह देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में किसी टीम के स्टाफ सदस्य के रूप में नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा कई लोग आशंकाए जता रहे थे कि वह राजनीति में अपनी दूसरी पारी का आगाज कर सकते हैं. लेकिन भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने इन खबरों का खंडन करते हुए इसपर स्टॉप लगा दिया है. उनका कहना है कि वह जब भी राजनीति में आएंगे तो वो लोगों को जरुर बताएंगे.

Advertisement

Legends League Cricket 2022: पठान ब्रदर चमके, इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से दी शिकस्त

बात करें हरभजन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए सात सौ से अधिक विकेट चटकाए हैं. हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417, वनडे में 269 और T20I क्रिकेट में 25 विकेट दर्ज हैं. 

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा
. ​

Featured Video Of The Day
Realme P3 Series, Apple M3 Ultra Mac Studio के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article