हरभजन सिंह को उम्मीद चहल को मिलेगा WC टी-20 टीम में मौका
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. ऐसे में सभी टीमें अब इस बड़े टूर्नामेंट के आगाज होने का इंतजार कर रही है. वहीं, भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले एक ट्वीट किया है जिसको लेकर काफी बातें हो रही है. दरअसल आईपीएल 2021 (IPL 2021) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahjal) ने शानदार खेल दिखाकर हर किसी को चौंका दिया है. ऐसे में भज्जी ने ट्वीट किया और लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि चहल भारत की टीम में शामिल होंगे और टी-20 वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई देंगे. हरभजन सिंह ने लिखा, 'आपने हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.. इसे बनाए रखें.. और सुनिश्चित करें कि आप सही गति से गेंदबाजी करते रहें .. बहुत धीमा नहीं ठीक है .. अभी भी टी 20 विश्व कप के लिए आपको टीम इंडिया में देखने की उम्मीद है .. चैंपियन गेंदबाज.'
आईपीएल के दूसरे फेज में चहल की रहस्यमयी गेंदबाजी यूएई की पिच पर विरोधी बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री साबित हुई. चहल ने अबतक दूसरे फेज में 11 विकेट सहित कुल 13 मैच में 15 विकेट चटका लिए हैं. ऐसे में यकीनन ये उम्मीद की जा सकती है कि चहल फिर से टीम इंडिया में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 : जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद करके मचाया गदर, लोग बोले- 'भारत का स्पीड गनत
IPL 2021: केन विलियमसन ने तूफानी थ्रो से मैक्सवेल को किया रन आउट, एक पल में बदल दिया मैच, देखें Video
IPL 2021: क्रिश्चियन ने अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखकर हर्षा भोगले बोले-' Best Catch होगा'- Video
IPL में हर्षल पटेल का बड़ा कारनामा, बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर वन भारतीय गेंदबाज
17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. 10 अक्टूबर तक टीमें अपने खिलाड़िय़ों को बदल सकती है. ऐसे में ये कयास लग रहे हैं कि धवन, चहल, शार्दुल के अलावा श्रेयस अय्यर अपनी जगह वर्ल्ड कप की टीम में बना पाने में सफल रहेंगे.
भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार
टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम (India vs Pakistan in T20 World Cup) आमने-सामने रहने वाली है. 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच दबई में होना है. कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट ब्रिक्री शुरू की थी, कुछ ही समय में भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट बिक गए हैं. अब बस दोनों देशों के फैन्स 24 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं.