Happy Birthday Shikhar Dhawan: 36 साल के हुए 'गब्बर', पढ़ें कैसा रहा उनका अबतक का सफर

धवन ने लिस्ट A क्रिकेट में 273 मैच खेलते हुए 269 पारियों में 45.3 की एवरेज से 11229 रन दर्ज हैं...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हैप्पी बर्थडे शिखर धवन
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. धवन को क्रिकेट जगत में 'गब्बर' के  उपनाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म आज ही के दिन यानी पांच दिसंबर साल 1985 में राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुआ था. वह बाएं हाथ से भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. वहीं दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक बहुत कम ही मौकों पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. 

धवन ने साल 2004 में दिल्ली के लिए अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 122 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 202 पारियों में 44.3 की एवरेज से कुल 8499 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 29 अर्धशतकीय पारियां भी निकली. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा उनके बल्ले से लिस्ट A क्रिकेट में 273 मैच खेलते हुए 269 पारियों में 45.3 की एवरेज से 11229 रन निकले हैं.

अश्विन ने एजाज पटेल को 99 प्रतिशत गेंदबाजों से अलग बताया, जानिए कैसे

धवन को घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट से भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला. इस मुकाबले में वह भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए कुछ खास कारनामा करने में नाकामयाब रहे और बिना खाता खोले क्लिंट मैकेयू का शिकार बनें. वहीं उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने T20I और साल 2013 में टेस्ट करियर का आगाज किया. 

शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए अबतक 34 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 58 पारियों में 40.6 की एवरेज से 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 145 वनडे मैच खेलते हुए 142 पारियों में 45.5 की एवरेज से 6105 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 17 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है.

दुनिया की सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का 110 साल की उम्र में निधन, द्वितीय विश्व युद्ध में भी लिया था भाग

क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 68 T20I मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 66 पारियों में 27.9 की एवरेज से 1759 रन निकले हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

बता दें धवन को हाल ही में अजुर्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. धवन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये अवॉर्ड प्रदान किया. स्टार क्रिकेटर के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों को अजुर्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसमें कुल 35 खिलाड़ी शामिल रहे.

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Featured Video Of The Day
क्या Israel ने एक साथ Lebanon, Palestine और Syria पर हमला बोलकर युद्ध को और लंबा खींच दिया है?
Topics mentioned in this article