Hanuma Vihari को IPL में नहीं मिला मौका तो ढाका क्रिकेट लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लूटी महफिल, ठोका तूफानी शतक

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने से मना कर दिया था. आईपीएल ऑक्शन में भारत का यह खिलाड़ी अनसोल्ड रहा था

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हनुमा विहारी ने ढाका प्रमियर क्रिकेट लीग में मचाई खलबली

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने से मना कर दिया था. आईपीएल ऑक्शन में भारत का यह खिलाड़ी अनसोल्ड रहा था. आईपीएल में फ्रेंचाइजियों द्वारा न खरीदे जाने के बाद यकीनन विहारी को निराशा हाथ लगी होगी लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कमाल किया है उसे देखकर यकीनन आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी गलती स्वीकार कर रहे होंगे. बता दें कि आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद विहारी ने ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2022 (Dhaka Premier Division Cricket League 2022) में खेलने का फैसला किया. इस लीग में हनुमा ने रनों की बरसात कर दी है. अबतक  खेले 3 पारियों में विहारी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 216 रन बना दिए हैं. बता दें कि ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में हनुमा अबहानी लिमिटेड टीम के लिए खेल रहे हैं. इस टीम के लिए खेलते हुए विहारी ने कुल 216 रन 3 मैच में बना लिए हैं जिसमें एक शतक भी उन्होंने लगाया था. Athiya Shetty के सामने '0' पर बोल्ड हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

दरअसल यह टूर्नामेंट 50 ओवर वाला है और हनुमा ने आईपीएल में मौका न मिलने के बाद बांग्लादेश जाकर ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग खेलने का फैसला किया. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिसमें प्रमुख रूप से अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran), परवेज रसूल ( Parvez Rasool), बाबा अपराजित (Baba Aparajith), अशोक मेनारिया (Ashok Menaria), चिराग जानी (Chirag Jani) और गुरिंदर सिंह (Gurinder Singh) शामिल हैं. IPL 2022 Points Table Update: दिल्ली-राजस्थान की जीत से बदला समीकरण, ऑरेंज और पर्पल कैप इन खिलाड़ियों के पास

इस टूर्नामेंट में 31 मार्च को ब्रदर इंडियन टीम के साथ खेले गए मैच में हनुमा ने धमाल मचाते हुए 115 गेंद पर नाबाद 112 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 1 छक्का लगाया. विहारी के पारी के दम पर बहानी लिमिटेड टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी. इस टूर्नामेंट में विहारी ने 5 अप्रैल को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ मैच में 80 गेंद पर 59 रन की पारी खेली थी. यह मैच भी विहारी की टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही. इसके अलावा Shinepukur Cricket Club के खिलाफ मैच में विहारी के बल्ले से 45 रन निकले थे. 

Advertisement

यानि भले ही हनुमा को आईपीएल में मौका नहीं मिला है लेकिन अपने समय का यह क्रिकेटर सही उपयोग कर रहा है. बता दें कि  विहारी ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर किया था. तब से लेकर उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15 मैच खेल लिए हैं जिसमें 35.13 की औसत के साथ 808 रन बनाए हैं. विहारी ने टेस्ट में 5 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि भारत के छोटे फॉर्मेंट में विहारी को अबतक मौका नहीं मिला है. 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article